Vivek Oberoi Net Worth: 2000 के दशक में बॉलीवुड में छा जाने वाले विवेक ओबेरॉय 3 सितंबर को अपना जन्मदिन मना रहे हैं. बहुत कम लोगों को पता है कि विवेक ओबेरॉय का पूरा नाम विवेकांनद ओबेरॉय है. इस अभिनेता ने अपनी एक्टिंग और स्टाइल के दम पर हिंदी फ़िल्मों में जलवा तो बिखेरा ही साथ ही ये तेलुगू, मलयालम, कन्नड़ और तमिल फिल्मों में भी दिखाई दिए. इन्होंने अपनी एक्टिंग की शुरुआत राम गोपाल वर्मा की गैंगस्टर ड्रामा फ़िल्म कंपनी (2002) से की थी. तब से लेकर अब तक विवेक ने एक अलग मुक़ाम हासिल किया.

Source: indiacurrents

बड़े परदे के साथ-साथ विवेक OTT प्लेटफ़ॉर्म पर भी नज़र आये हैं. Amazon Prime Video की स्पोर्ट्स-ड्रामा सीरीज़ Inside Edge में विवेक ओबेरॉय नज़र आये थे. इस सीरीज़ में विवेक के साथ ऋचा चड्ढा, सिद्धांत चतुर्वेदी, तनुज विरवानी, अंगद बेदी, और सयानी गुप्ता जैसी कलाकार भी हैं. साथ ही Vivek Oberoi जल्द ही रोहित शेट्टी की वेब सीरीज़ Indian Police Force में पुलिस की वर्दी पहने नज़र आने वाले हैं.

Vivek Oberoi Net Worth:

विवेक ओबेरॉय ने अपनी एक्टिंग से ख़ुद को एक अच्छा अभिनेता साबित किया है. इसी वजह से वो फ़िल्मों में काम करने के लिए अच्छी फ़ीस लेते हैं. Reports के मुताबिक़ विवेक फ़िल्मों के लिए 3 से 4 करोड़ रुपये लेते हैं. अगर बात करें Total Net Worth की तो विवेक के पास $15 Million यानी क़रीब 111 करोड़ रुपये हैं.

Source: Instagram/vivekoberoi

विवेक ओबेरॉय कार कलेक्शन:

1. Lamborghini Gallardo

इस कार की कीमत ₹2.80 करोड़ है.

Source: dupontregistry

2. Mercedes GLS 350D

इस काले रंग की शानदार कार की क़ीमत ₹88.18 लाख है.

Source: emirates247

3. Chrysler 300C Limousine

ये कार दिखने में बहुत ही शानदार लगती है. इस कार में एक साथ 12 लोग बैठ सकते हैं.

Source: autobizz

इसके साथ ही विवेक के पास Mercedes GLE 250D भी है. जिस कार की क़ीमत ₹67.15 लाख है. ये कार 0-100kmph मात्र 9 सेकंड में जा सकती है.

काम की बात करें तो विवेक हमें जल्द ही हमें रोहित शेट्टी की वेब सीरीज़ Indian Police Force में दिखाई देंगे. ये सीरीज़ रोहित शेट्टी के Cop Universe का ही हिस्सा होगी.