विवेक ओबरॉय ने लोकसभा चुनाव 2019 के एक्ज़िट पोल पर अपनी राय रखी थी. मोदी जी की बायोपिक के पोस्टर रिलीज़ के दौरान उन्होंने अपनी बात रखी
Union Minister @NitinGadkari releases poster of PM #Modi‘s biopic | #LokSabhaElections2019 #LIVE #Updates: https://t.co/6ByonBXBV4 pic.twitter.com/DrvsJLO2Kd
— EconomicTimes (@EconomicTimes) May 20, 2019
चुनाव के नतीजों पर एक कदम आगे चलते हुए विवेक ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक और Meme शेयर किया
Haha! 👍 creative! No politics here….just life 🙏😃
— Vivek Anand Oberoi (@vivekoberoi) May 20, 2019
Credits : @pavansingh1985 pic.twitter.com/1rPbbXZU8T
इस Collage में सबसे पहली तस्वीर में ऐश्वर्या सलमान के साथ हैं और इस तस्वीर का नाम है Opinion Poll, दूसरी तस्वीर में वो विवेक के साथ हैं जिसका नाम है Exit Poll और तीसरे में ऐश्वर्या, अभिषेक और आराध्या के साथ हैं जिसका नाम है Results.

विवेक ने इस Meme को Creative कहा है. जहां कुछ लोगों ने विवेक के इस ट्वीट को ‘मज़ाक’ की तरह लिया-








वहीं कुछ लोगों ने उनकी कड़ी आलोचना की-










ANI के एक ट्वीट के मुताबिक, महाराष्ट्र महिला आयोग, विवेक ओबरॉय पर केस दर्ज करने के ऊपर विचार कर रही है.
Maharashtra Women Commission: Maharashtra State Commission for Woman mulling to take action against actor Vivek Oberoi on his objectionable tweet (on exit polls). pic.twitter.com/rF0sgxqnwx
— ANI (@ANI) May 20, 2019
ANI के एक अन्य ट्वीट के मुताबिक National Commission for Women ने विवेक ओबरॉय को उनके ट्वीट के लिए कारण-बताओ नोटिस भेजा है.
National Commission for Women issues notice to actor Vivek Oberoi demanding explanation over his tweet on exit polls. pic.twitter.com/E5h2Yrqyq8
— ANI (@ANI) May 20, 2019
विवेक ओबरॉय अपनी अगली फ़िल्म में मोदी जी के रोल में नज़र आएंगे.