दर्शक बेसब्री से प्रधानमंत्री मोदी की बायोपिक के रिलीज़ होने का इंतज़ार कर रहे हैं. इस फ़िल्म में पीएम मोदी का किरदार अभिनेता विवेक ओबेरॉय निभा रहे हैं और कुछ समय पहले ही फ़िल्म का पोस्टर जारी किया गया था, जिसमें विवेक ओबेरॉय पीएम मोदी से काफ़ी हटकर नज़र आये. क्योंकि पीएम की बायोपिक को लेकर लोगों के बीच काफ़ी बातें हो चुकी थी, इसलिये लोगों के मन में फ़िल्म के पोस्टर को लेकर काफ़ी उत्सुकता बनी हुई थी, पर फ़िल्म के पोस्टर को देख कर लोग ख़ुश नज़र नहीं आये.

दरअसल, बात ये है कि फ़िल्म के पोस्टर में विवेक ओबेरॉय पीएम के लुक में कुछ ख़ास जंच नहीं रहे, कुछ क्या बिल्कुल भी नहीं जच रहे थे. ख़ैर, पोस्टर का ज़िक्र बंद ही हुआ था कि अब फ़िल्म में विवेक ओबेरॉय के किरदार की कुछ अलग-अलग तस्वीरें सामने आई हैं. इन फ़ोटोज़ के ज़रिये प्रधानमंत्री मोदी के हर अंदाज़ को दिखाने की कोशिश की गई है, लेकिन अफ़सोस बस इस बात का है कि इन किरदारों में विवेक ओबरॉय बिल्कुल फ़िट नहीं बैठ रहे.

अब ज़रा इस तस्वीर पर नज़र डालें:
Vivek Anand Oberoi's different looks in the biopic #PMNarendraModi... Directed by Omung Kumar... Produced by Sandip Ssingh, Suresh Oberoi and Anand Pandit... 12 April 2019 release. pic.twitter.com/lkIMrbBhJT
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 18, 2019
क्या इन तस्वीरों में आपको कहीं भी पीएम मोदी के जीवन की झलक दिखाई दी? कोई बात नहीं हमें भी नहीं दिखाई दी थी. वहीं विवेक की इन तस्वीरों को देख कर सोशल मीडिया वालों से रहा नहीं गया और उन्होंने कुछ ऐसे रियेक्शन दिये हैं:
He doesn't look like Modi ji.... I think paresh rawal is the best for this role but see what will the impact of story
— Chowkidar Akansha💕🇮🇳 (@Akansha2380) March 18, 2019
Ye kis angel se modi lag raha hai.?
— Ajeet Bhardwaj (@AjeetBh55993087) March 18, 2019
— ROHAN (@ViratsRohan) March 18, 2019
Thumbs down
— MOHIT DUJARI (@mohitdujari) March 18, 2019
The only biopic that vivek mist act in is. . . Viveks biopic!!! Really ??? What was the criteria?? Lowest bid?
— Aniket Deshpande (@AUDeshpande87) March 18, 2019
वहीं फ़िल्म की बात करें, तो इसे डायरेक्ट उमंग कुमार ने किया है और इसके प्रोड्यूसर विवेक ओबेरॉय के पिता सुरेश ओबेरॉय हैं. विवेक के अलावा फ़िल्म में दर्शन कुमार, बोमन ईरानी, मनोज जोशी, प्रशांत नारायणन, ज़रीना वहाब और बरखा बिष्ट सेनगुप्ता भी मुख़्य किरदार में हैं.
विवेक ओबेरॉय अभिनेता बहुत अच्छे हैं, पर पीएम मोदी के अंदाज़ में हमें इम्प्रेस नहीं कर पाये.