साल 1988 में ‘डीडी नेशनल’ पर वागले की दुनिया (Wagle Ki Duniya) नाम का धारावाहिक प्रसारित हुआ था. इसका निर्देशन कुंदन शाह ने किया था. इस धारावाहिक में एक आम मध्यवर्गीय भारतीय परिवार की कहानी दिखाई गई थी. इसमें श्रीनिवास वागले (अंजन श्रीवास्तव) एक मल्टीनेशनल कंपनी में सेल्स क्लर्क की नौकरी करते हैं, जबकि उनकी पत्नी राधिका वागले (भारती आचरेकर) एक कुशल ग्रहणी हैं. इस धारावाहिक के कुछ एपिसोड में शाहरुख़ ख़ान भी नज़र आये थे. ये धारावाहिक साल 1988 से 1990 तक डीडी नेशनल पर प्रसारित हुआ था.

ये भी पढ़ें: जानिए 90’s की फ़िल्मों की मशहूर कॉमेडियन गुड्डी मारुति अब कहां हैं और क्या कर रही हैं

theprint

34 साल बाद ये धारावाहिक एक बार फिर से दर्शकों के बीच है. लेकिन इस बार इसे एक नये फ़्लेवर के साथ पेश किया गया है. 8 फ़रवरी 2021 को Sony SAB पर वागले की दुनिया: नई पीढ़ी नए क़िस्से प्रसारित हुआ था. नई पीढ़ी के इस सीरियल में राजेश वागले (सुमीत राघवन) और उसकी पत्नी वंदना सिन्हा वागले (परिवा प्रणति) की कहानी दिखाई गई है. नये सीरियल में दिखाया गया है कि 34 साल बाद श्रीनिवास वागले का बेटा राजेश वागले बड़ा हो चुका है और एक कूरियर सेवा कंपनी में मैनेजर है. राजेश और वंदना अपने माता-पिता और 2 बच्चों सखी वागले व अथर्व वागले के साथ ‘साई दर्शन हाइट्स सोसायटी’ में रहते हैं.

indianexpress

चलिए आज आपको ‘वागले की दुनिया: नई पीढ़ी नए क़िस्से’ की स्टारकास्ट को कितनी सैलरी मिलती है उसकी जानकारी दे देते हैं.

1- सुमीत राघवन 

मशहूर टेलीविज़न एक्टर सुमीत राघवन (Sumeet Raghavan) इस सीरियल में राजेश वागले का लीड किरदार निभा रहे हैं. सुमीत को इसके लिए प्रति एपिसोड 40 हज़ार रुपये की फ़ीस मिलती है.

starsunfolded

2- परिवा प्रणति  

टेलीविज़न एक्ट्रेस परिवा प्रणति (Pariva Pranati) ने इस सीरियल में राजेश वागले की पत्नी वंदना वागले का किरदार निभाया है. परिवा को इसके लिए प्रति एपिसोड 30 हज़ार रुपये की फ़ीस मिलती है.

timesofindia

3- अंजन श्रीवास्तव  

वेटरन टीवी एक्टर अंजन श्रीवास्तव (Anjan Srivastav) इस नये सीरियल में राजेश वागले के पिता श्रीनिवास वागले का किरदार निभा रहे हैं. अंजन को प्रति एपिसोड 20 हज़ार रुपये की फ़ीस मिलती है.

वागले की दुनिया (Wagle Ki Duniya)

showbizgalore

4- भारती आचरेकर  

वेटरन एक्ट्रेस भारती आचरेकर (Bharati Achrekar) इस सीरियल में राजेश वागले की मां और श्रीनिवास वागले की पत्नी राधिका वागले का किरदार निभा रही हैं. भारती को प्रति एपिसोड 18 हज़ार रुपये की फ़ीस मिलती है.

showbizgalore

5- चिन्मयी साल्वी  

चिन्मयी साल्वी (Chinmayee Salvi) ने इस सीरियल में राजेश वागले और वंदना वागले की बेटी सखी वागले का किरदार निभाया है. चिन्मयी को प्रति एपिसोड 22 हज़ार रुपये की फ़ीस मिलती है. 

celebinto

6- शीहान कपाही

शीहान कपाही (Sheehan Kapahi) इस सीरियल में राजेश वागले और वंदना वागले के बेटे अथर्व वागले का किरदार निभा रहे हैं. बतौर बाल कलाकार शीहान को प्रति एपिसोड 10 हज़ार रुपये की फ़ीस मिलती है.  

timesofindia

7- दीपक पारीक  

दीपक पारीक (Deepak Pareek) इस सीरियल में ‘साई दर्शन हाइट्स सोसायटी’ के अकड़ू सचिव दक्षेश जोशीपुरा का किरदार निभा रहे हैं. दीपक को प्रति एपिसोड 15 हज़ार रुपये की फ़ीस मिलती है. वागले की दुनिया (Wagle Ki Duniya)

quizizz

8. मानसी जोशी  

मानसी जोशी (Mansi Joshi) इस सीरियल में सचिव दक्षेश जोशीपुरा की पत्नी डॉ. यामिनी जोशीपुरा के किरदार में नज़र आ रही हैं. मानसी को प्रति एपिसोड 12 हज़ार रुपये की फ़ीस मिलती है. वागले की दुनिया (Wagle Ki Duniya)

showbizgalore

9- अमित सोनी 

अमित सोनी (Amit Soni) इस सीरियल में हर्षद अग्रवाल का किरदार निभा रहे हैं, जो राजेश वागले के अच्छे दोस्त और पडोसी भी हैं. अमित को प्रति एपिसोड 12 हज़ार रुपये की फ़ीस मिलती है. वागले की दुनिया (Wagle Ki Duniya)

twitter

10- भक्ति चौहान  

भक्ति चौहान (Bhakti Chauhan) इस सीरियल में हर्षद अग्रवाल की पत्नी ज्योति अग्रवाल का किरदार निभा रही हैं. भक्ति को प्रति एपिसोड 10 हज़ार रुपये की फ़ीस मिलती है. वागले की दुनिया (Wagle Ki Duniya)

timesofindia

अगर आप अब तक ‘वागले की दुनिया: नई पीढ़ी नए क़िस्से’ को देख नहीं पाए हैं तो आज ही देख डालिये.

ये भी पढ़ें: वो 9 मौके जब शाहरुख़ ख़ान ने दिखाया कि वो भारत के सच्चे और आदर्श नागरिक हैं