सुपरस्टार रजनीकांत ने ‘मैन वर्सेज़ वाइल्ड’ से छोटे पर्दे पर डेब्यू कर दिया है. कुछ दिनों पहले ही शो का पहला टीज़र आया था. बेयर ग्रिल्स के साथ रजनीकांत को देखकर ‘थलाइवा’ के फैन्स जबरदस्त तरीके से एक्साइटेड हो गए थे. सोशल मीडिया पर इतनी तेज़ हलचल मची थी कि ट्विटर पर ट्रेडिंगगिरी शुरू हो गई थी.
हालांकि, पहला टीज़र तो महज़ चिंगारी था, आग तो अब लगी है. जी हां, ‘मैन वर्सेज़ वाइल्ड’ के रजनीकांत स्पेशल एपिसोड का दूसरा टीजर रिलीज किया गया है. रिलीज़ होते ही टीज़र ने गदर मचा दिया है.
इस टीज़र में रजनीकांत जंगली जानवरों के बीच बेधड़क घूमते नजर आ रहे हैं. उनकी दमदार स्पिरिट और ख़तरों से खेलने की अदा पर बेयर ग्रिल्स भी फ़िदा हो गए.
टीज़र को शेयर करते हुए बेयर ग्रिल्स ने लिखा, ‘सुपरस्टार रजनीकांत ने पॉज़िटिव और कभी भी हिम्मत न हारने वाला स्पिरिट दिखाया। जो भी चैलेंज उन्हें दिया गया, उन्होंने बखूबी किया। उनके लिए सम्मान। इस एपिसोड को देखिए 23 मार्च 2020 को रात 8 बजे सिर्फ डिस्कवरी पर #ThalaivaOnDiscovery’
Superstar @Rajinikanth’s relentless positivity and never giving up spirit was so visible in the wild as he embraced every challenge thrown at him. Respect! Watch Into The Wild with @BearGrylls on March 23 at 8:00 pm. @DiscoveryIN #ThalaivaOnDiscovery pic.twitter.com/s9PodYGv05
— Bear Grylls (@BearGrylls) March 9, 2020
एक मिनट के टीज़र को देखने से ही यही लग रहा है कि रजनीकांत ने बेयर ग्रिल्स के एडवेंचर को स्टाइलिश बना दिया है. आस्तीन चढ़ाते, बेपरवाह हंसते और जंगली जानवरों के बीच से गुजरते रजनी जब अपने ही अनोखे और गज़ब अंदाज़ से चश्मा लगाते हैं, तो फैन्स उन्हें देखकर और बेसब्र हो जाते हैं.
यहां तक फैन्स मेकर्स से मांग कर रहे हैं कि इस स्पेशल एपिसोड की स्पेशल स्क्रीनंग रखी जाए या फिर इसे थियेटर में रिलीज़ किया जाए.
Age 69, But Fitness Level & Positive Energy Infinity 🔥🔥🙏 Thalaivaaa Inspiration fr Billions !!
— ONLINE RAJINI FANS🤘 (@thalaivar1994) March 9, 2020
If POSSIBLE PLS SCREEN THIS IN THEATRES @DiscoveryIN @BearGrylls #ThalaivarOnDiscovery pic.twitter.com/J9iYzL8yIX
Release this show in #theatres so that we could all watch it together & celebrate 🎉😍@DiscoveryIN If possible arrange a screening for the show, it would be great ❤️#Thalaivar #Rajinikanth #BearGrylls#IntoTheWildWithBearGrylls #ThalaivaOnDiscovery pic.twitter.com/29QJ0G8fDj
— RajiniReacts (@rajinireacts) March 9, 2020
Whats the procedure to screen it in theatre🔥😁#ThalaivaOnDiscovery
— ®️ajnikanth Fan-®️aj (@Thalaivarfanz) March 9, 2020
Watching #Thalaivar #Rajinikanth like this is something beyond imagination for me and most fans.. can’t wait 💥💥
— FlowinWidLyf (@whozdcreator) March 9, 2020
I’m bery excited to see you both…. In the Forest , there will 2 Lions 🦁 .
— Harsh Dwivedi (@Harshdwive6942) March 9, 2020
Eagerly waiting to watch this episode.#Rajinikanth
#ThalaivaOnDiscovery #RanijiFans@RajiniFansTeam1 pic.twitter.com/VlsZXooxVr