वो जो भी करते हैं कमाल, धमाल, बेमिसाल करते हैं.
चाहे वो मून वॉक हो(ठीक 1:26 मिनट पर)
या एक ही झटके में दो गाड़ियां उड़ाना हो

या फिर गाना गाना हो.
सलमान भाई की आवाज़ में हमने ‘हैंगओवर’, ‘मै हूं हीरो तेरा’ गाने सुने हैं.
अब भाई ने फ़िल्म ‘नोटबुक’ में एक गाने को अपनी आवाज़ दी है. गाने को सलमान के फ़ैन्स ने दिल से स्वीकारा है.
ADVERTISEMENT
सलमान के Fans ने तारीफ़ों की लाइन लगा दी-
इस गाने को लिखा है मनोज मुंतशिर ने और सुरों से सजाया है विशाल भारद्वाज ने.
TOI के अनुसार, ये गाना आतिफ़ असलम ने गाया था पर पुलवामा हमले के बाद गाने को दोबारा रिकॉर्ड किया गया.
अब सलमान के फ़ैन्स कुछ भी कहें, पर गाना देखने के बाद हमारी हालत कुछ ऐसी हुई.

दिल ने चिल्ला-चिल्लाकर कहा

और हमारे अंदर का गायक 1 इंच मर गया

आपके लिए टॉप स्टोरीज़