कहते हैं जो एक-दूसरे के विपरीत होते हैं, उनकी जोड़ी बेहद अनमोल होती है. ऐसी ही जोड़ियों में एक रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की जोड़ी भी है. रणवीर एनर्जी से भरपूर है, तो दीपिका ग्रेस और डिग्निटी की मूरत हैं. मौजूदा दौर में दोनों ही बॉलीवुड में अपनी ख़ास पहचान बना चुके हैं. दीपिका और रणवीर दोनों ही सफ़लता के चरम पर हैं और ऐसे में शादी का उनका फ़ैसला बताता है कि ये रिश्ता कितना ख़ास है. बीते रविवार कपल ने सोशल मीडिया पर शादी की तारीख़ का ऐलान करते हुए, प्यार और साथ के लिए फ़ैंस का शुक्रिया अदा किया.

pinkvilla

दीपिका और रणवीर ज़िंदगी के नये सफ़र के लिए तैयार हैं और सालों तक जिस तरह उन्होंने अपने रिलेशिनशिप को हैंडल किया, वो वाकई क़ाबिले-ए-तारीफ़ है. शायद हमें भी इस कपल से प्रेरणा लेते हुए, ये बातें सीखने की ज़रूरत है:

1. रणवीर और दीपिका का रिश्ता सबूत है इस बात का कि प्यार करने वालों को दिखावे की ज़रूरत नहीं होती.

thenewsminute

2. जगह कोई भी हो रणवीर हमेशा दीपिका को स्पेशल फ़ील कराते हुए नज़र आतै हैं.

tosshub

3. अगर आप किसी से प्यार करते हैं, तो आपको पार्टनर के अतरंगी ड्रेसिंग सेंस से कोई फ़र्क नहीं पड़ता.

indianexpress

4. अपने पार्टनर को पब्लिकली कैसे सेफ़ रखना है, ये रणवीर अच्छे से जानते हैं.

newsmobile

5. मौका कोई भी हो, दोनों ने हमेशा एक-दूसरे को प्रोत्साहित किया.

indiatvnews

6. भले ही इस कपल ने खुल कर कभी अपने प्यार का इज़हार नहीं किया, लेकिन रिलेशनशिप से इंकार भी नहीं किया.

ndtvimg

7. दोनों एक-दूसरे को बराबर प्यार और सम्मान देते हैं.

emirates247

8. रणवीर को दीपिका से पॉजिटिव एनर्जी मिलती है.

yimg

9. दोनों काम के साथ-साथ फ़ैमिली को भी पूरा वक़्त देते हैं.

uploads

10. रणवीर दीपिका के प्रति काफ़ी केयरिंग है.

idiva

11. दोनों को एक-दूसरे की ख़मियां और अच्छाईयां पता हैं.

Tosshub

12. रणवीर खुल कर दिल की बात कहना जानते हैं और दीपिका को उनकी यही अदा बेहद पसंद है.

pinimg

13. इनके रिश्ते में हर चीज़ को लेकर पारदर्शिता है.

india

अंत में हम रणवीर और दीपिका के लिए गाना ज़रूर गाना चाहेंगे. ‘वाह… वाह… राम जी जोड़ी क्या बनाई…’, रणवीर और दीपिका को नये सफ़र की बधाई हो बधाई.