Web Series May 2023 : बीते कुछ समय में लोगों का OTT प्लेटफॉर्म्स की तरफ़ झुकाव तेज़ी से बढ़ा है. लोग अपने फ्री टाइम में अब ज़्यादातर फ़िल्में देखने की जगह वेब सीरीज़ देखना ज़्यादा प्रेफ़र करते हैं. मई 2023 की शुरुआत हो चुकी है और कई वेब सीरीज़ अपनी OTT रिलीज़ के लिए तैयार हैं.

तो इसलिए अगर आप अधिकतर वेब सीरीज़ देख चुके हैं, तो मुंह मत लटकाइए, क्योंकि मई 2023 में कुछ नई हिंदी वेब सीरीज़ रिलीज़ होने वाली हैं. आइए आपको उनके बारे में हम बता देते हैं.

1- सास, बहू और फ्लेमिंगो

इस वेब सीरीज़ में डिंपल कपाड़िया, राधिका मदान, अंगीरा धर और ईशा तलवार लीड रोल्स में हैं. ये वेब सीरीज़ एक गांव में एक मातृसत्ता की कहानी है, जो अपनी युवा बेटी और दो बहुओं की मदद से ड्रग्स के सफ़ल व्यवसाय के माध्यम से एक विशाल साम्राज्य का निर्माण करती है. इसमें दीपक डोबरियाल और नसीरुद्दीन शाह भी लीड रोल में हैं. ये सीरीज़ 5 मई को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज़ होगी.

Web Series May 2023

ये भी पढ़ें : मई 2023 से होने वाला है आपको प्यार, क्योंकि ये 6 बॉलीवुड मूवीज़ रिलीज़ के लिए हैं तैयार

2. फ़ायरफ़्लाइज़: पार्थ और जुगनू

इस वेब सीरीज़ में पार्थ नाम का एक लड़का उसके गांव के घने जंगल में रहने वाली एक सुपरनैचुरल यंगस्टर जुगनू से मिलता है और दोनों का एक अलग बॉन्ड बन जाता है. ये दोनों जंगलों में एक रहस्यमयी पेड़ की सुरक्षा के लिए निकले हैं? क्या वो अपने मिशन में कामयाब हो पाते हैं? ये आपको 12 मई 2023 को ज़ी5 पर पता चलेगा.  

3. झिल्ली

इस सीरीज़ में बोकुल अपने परिवार की चौथी पीढ़ी है, जो कोलकाता शहर के सबसे बड़े कचरे के यार्ड में काम करती है, जहां वो हड्डियों को कुचलने का प्लांट संचालित करता है. वो अपनी कठिनाइयों को अनदेखा करता है और जितना हो सके उतना अच्छा करता है. बाहर की दुनिया तेज़ी से बदल रही है, एक नए आर्थिक उछाल के अवसर पैदा कर रही है, लेकिन वो इस बात से अनजान है. ये वेब सीरीज़ 5 मई को होइचोई पर रिलीज़ होगी.

ये भी पढ़ें : मुकेश अंबानी समेत दुनिया के वो 6 अरबपति, जिनके खाना खाने की आदतें आपको हैरान कर देंगी

4. दहाड़

रीमा कागटी और रुचिका ओबेरॉय द्वारा डायरेक्ट की गई ‘दहाड़’ में सोनाक्षी सिन्हा, गुलशन देवैया और सोहम शाह लीड रोल्स में हैं. ये सीरीज़ एक क्राइम ड्रामा है, जो एक छोटे क़स्बे में सब-इंस्पेक्टर अंजलि भाटी और उनके साथ काम करने वाले लोगों के इर्द-गिर्द घूमती है. इसकी शुरुआत तब होती है, जब रहस्यमयी तरीक़े से महिलाओं की श्रंखला पब्लिक बाथरूम में मृत मिलती हैं. शुरुआत में वो मौतें क्लियर सुसाइड लगती हैं, लेकिन जब केस धीरे-धीरे खुलता है, तो अंजलि को ये एक सीरियल किलर का काम प्रतीत होने लगता है. इसके बाद चूहे और बिल्ली की दौड़ एक क्रिमिनल और पुलिस के बीच शुरू हो जाती है. ये 12 मई को अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज़ होगी.

5. कटहल

कटहल एक राजनेता के घर से कटहल के असामान्य रूप से गायब होने के बारे में बात करती है, जो एक गांव में एक बड़ा उपद्रव पैदा करता है और पुलिस अधिकारियों को कभी न खत्म होने वाली जांच पर मजबूर करता है. इस OTT मूवी में सान्या मल्होत्रा, विजय राज और राजपाल यादव भी हैं. ये मूवी 19 मई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ होगी.

6. ताज: रीन ऑफ़ रिवेंज

इस वेब सीरीज़ में अपने वनवास के 15 साल बाद, सलीम अपने खोए हुए प्यार का बदला लेने के लिए एक घातक यात्रा पर है. क्या उसका उग्र प्रतिशोध एक नए साम्राज्य का निर्माण करेगा या मुगल वंश को राख में बदल देगा? इसमें नसीरुद्दीन शाह, अदिति राव हैदरी और धर्मेन्द्र लीड रोल में हैं. इसका सीज़न 2 आप ज़ी5 पर 12 मई को देख सकते हैं.