Web Series Real Life : इस बात में कोई शक नहीं है कि OTT प्लेटफॉर्म्स काफ़ी ताबड़तोड़ शोज़ ऑडियंस के लिए लेकर आ रहे हैं. कोई भी जॉनर ले लो, आपको उस जॉनर की काफ़ी सारी वेब सीरीज़ OTT प्लेटफॉर्म पर देखने को मिल जाएंगी. इनमें से कुछ शोज़ की कहानी रियल लाइफ़ घटनाओं पर आधारित है.

आइए आपको कुछ ऐसी ही हिंदी वेब सीरीज़ के बारे में बता देते हैं, जिनकी कहानी फ़िक्शनल नहीं बल्कि रियल है.

1- स्कैम 1992- द हर्षद मेहता स्टोरी

ये फ़ाइनेंशियल ड्रामा वेब सीरीज़ 80s और 90s के एक रियल लाइफ़ स्टॉक ब्रोकर हर्षद मेहता के इर्द-गिर्द घूमती है. ये शो आपको हर्षद मेहता (Harshad Mehta) के सफ़र के बारे में बताता है, जो अपने पतन से पहले ख़ूब ऊंचाइयों तक पहुंचा. इसके लीड रोल के लिए प्रतीक गांधी को 18 किलो वज़न बढ़ाना पड़ा था. इसे आप सोनी लिव पर देख सकते हैं.

Web Series Real Life
rediff

ये भी पढ़ें: इन 10 इंडियन वेब सीरीज़ की कहानी नहीं हुई है ख़त्म, जल्द ही तीसरे सीज़न के साथ करेंगी वापसी

2- दिल्ली क्राइम सीज़न 1

ये वेब सीरीज़ साल 2012 में हुए निर्भया गैंग रेप केस पर आधारित है, जिसने पूरे देश को हिला कर रख दिया था. इसमें शेफ़ाली शाह, रसिका दुग्गल और आदिल हुसैन लीड रोल में हैं. इसे 48वें एमी अवार्ड्स में बेस्ट ड्रामा सीरीज़ का अवार्ड भी मिल चुका है. ये सीरीज़ नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है.

gadgets360

3. जामताड़ा- सबका नंबर आएगा

ये एक क्राइम ड्रामा सीरीज़ है, जो झारखंड के जामताड़ा में शुरू हुए एक धांधली के रैकेट से जुड़ी वास्तविक घटनाओं पर आधारित है. इसमें अमित सियाल, दिव्येंदु भट्टाचार्य, स्पर्श श्रीवास्तव लीड रोल में हैं. ये शो नेटफ्लिक्स पर अवेलेबल है.  

dmtalkies

4. स्पेशल OPS

ये थ्रिलर कई सारे आतंकवादी हमलों पर आधारित है, जिसका भारत ने पिछले दशक सामना किया है. इसमें के के मेनन लीड रोल में हैं. नीरज पांडे द्वारा डायरेक्ट किया गया ये शो ऑडियंस को मजबूती से अपनी कहानी में बांधता है. इसकी कास्ट की सॉलिड परफॉरमेंस आपको अंत तक ये वेब सीरीज़ देखने पर मजबूर करेगी. इसे आप डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं.

dmtalkies

5. रंगबाज़

इस क्राइम शो की कास्ट बेहतरीन है और इस शो को आपको ज़रूर देखना चाहिए. इसका सीज़न 1 भारतीय गैगस्टर श्री प्रकाश शुक्ला की कहानी बताता है. जबकि इसका दूसरा सीज़न मोस्ट वांटेड क्रिमिनल आनंदपाल सिंह के इर्द-गिर्द घूमता है. ये ज़ी5 पर अवेलेबल है.

hindustantimes

ये भी पढ़ें: 8 फ़िल्में और वेब सीरीज़, जिनमें दिखाई गई है रेंटर्स की मजबूर ज़िंदगी और मकान मालिक की सिरदर्दी

6. मुंबई डायरीज़: 26/11

26 नवंबर 2008 में मुंबई में हुए आतंकी हमलों पर अभी तक कई वेब सीरीज़ और फ़िल्में बनाई जा चुकी हैं. लेकिन निखिल आडवाणी ने पहली बार इसे डॉक्टरों, नर्सों और मेडिकल स्टाफ के नज़रिए से दिखाने की कोशिश की है. ये बेव सीरीज 26/11 आतंकी हमले पर आधारित तो है, लेकिन इसमें कल्पना का भी समावेश किया गया है. आप इसे अमेज़न प्राइम पर देख सकते हैं.

koimoi

7. भौकाल सीज़न 2

ये क्राइम सीरीज़ IPS अफ़सर नवनीत सेकेरा की ज़िन्दगी पर आधारित है. उन्होंने मुज्ज़फ़रपुर में बड़े क्रिमिनल्स का सफ़ाया किया था. इस वेब सीरीज़ में मोहित रैना लीड रोल में हैं. इसे आप MX प्लेयर पर देख सकते हैं.

timesofindia

8. ख़ाकी: द बिहार चैप्टर

ये वेब सीरीज आईपीएस अमित लोढ़ा की किताब ‘बिहार डायरीज़’ पर आधारित है. राज्य में बढ़ते अपराध के दौर में एक पुलिस अफ़सर और कुख्यात अपराधी के बीच ताने बाने को दिखाती ये सीरीज़ बिहार के उस दौर की कहानी है, जब लालू यादव अपनी सत्ता के ढलान और नीतीश कुमार सत्ता संभालने वाले थे. इसे आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.

livehindustan