पर्दे पर अपने बॉलीवुड स्टार्स काफ़ी बोल्ड नज़र आते हैं. उनका Confidence देख कर लगता ही नहीं कि वो किसी चीज़ से डरते भी होंगे, लेकिन वो भी हमारी तरह इंसान हैं. डर उन्हें भी लगता है. उनमें से कुछ तो किसी-किसी चीज़ से इतना डरते हैं कि उन्हें उन चीज़ों का फ़ोबिया तक हो गया है. आज हम आपको आपके फ़ेवरेट बॉलीवुड स्टार्स के कुछ ऐसे फ़ोबिया बता रहे हैं, जिनके नाम से ही उनका शरीर डर के मारे कांपने लगता है.
1. फलों का फ़ोबिया है अभिषेक बच्चन को
कहते हैं कि बॉलीवुड स्टार्स हमेशा हंसी-जवां दिखने के लिए फल ख़ूब खाते हैं. लेकिन आपको जान कर हैरानी होगी कि अभिषेक बच्चन ने बचपन से ले कर आज तक कभी कोई फल नहीं खाया, क्योंकि उन्हें फलों का फ़ोबिया है.
2. कॉकरोच से डरते हैं रणबीर कपूर
वैसे तो कॉकरोच से डरने के लिए लड़कियां बदनाम हैं, पर बॉलीवुड में एक चॉकलेटी हीरो ऐसा भी है, जिसकी कॉकरोच देखते ही चीख निकल जाती है और वो हैं रणबीर कपूर.
3. सांप का नाम सुन कर ही डर जाती हैं दीपिका पादुकोण
सांपों से तो हर कोई डरता है, लेकिन दीपिका पादुकोण के लिए ये फ़ोबिया है.
4. बिल्लियां डरा देती हैं विद्या बालन को
एक के बाद एक बोल्ड फ़िल्में करने वाली विद्या बालन जब कभी बिल्ली देख लेती हैं, तो खुद भीगी बिल्ली बन जाती हैं. जी हां, उन्हें बिल्लियों का फ़ोबिया है.
5. घोड़ों के साथ सीन Avoid करते हैं शाहरुख़ खान
शाहरुख़ खान घोड़ों से इतना डरते हैं कि अपने इस फ़ोबिया की वजह से वो घोड़ों के साथ सीन करने से बचते हैं.
6. Same है शाहरुख़ और प्रियंका का फ़ोबिया
शाहरुख़ की तरह प्रियंका चोपड़ा को भी घोड़ों से फ़ोबिया है, लेकिन वो इस फ़ोबिया से जीतने की कोशिश कर रही हैं.
7. बाइक चलाने के नाम पर होश उड़ जाते हैं अनुष्का शर्मा के
घोड़ों और घुड़सवारी का फ़ोबिया तो समझ में आता है, लेकिन अनुष्का शर्मा को बाइक चलाने के नाम पर ही पसीने छूट जाते हैं.
8. अपने फ़ोबिया की वजह से कैटरीना ने लाखों डॉलर का ऐड छोड़ दिया
ज़िन्दगी न मिलेगी दोबारा फ़िल्म में स्पेन के La Tomatina फेस्टिवल में टमाटरों के खेल में मस्त कैटरीना कैफ़ को देख कर आपको लगा ही नहीं होगा कि उन्हें टमाटरों का फ़ोबिया है. इस फ़िल्म के बाद उनका ये फ़ोबिया और भी बढ़ गया. वो टमाटरों से इतना डरती हैं कि उन्होंने लाखों डॉलर का Tomato Ketchup का एक विज्ञापन करने से भी मना कर दिया.
9. तनीषा को Live Performance से डर लगता है
भीड़-भाड़ और Live Performance की तो स्टार्स को आदत होती है, लेकिन तनीषा मुखर्जी अभी भी Live Performance के नाम पर बहुत नर्वस हो जाती हैं और उससे बचने की पूरी कोशिश करती हैं.
10. अंधेरा डराता है आलिया भट्ट को
बहुत-से लोगों की तरह क्यूट आलिया भट्ट को भी अंधेरे का फ़ोबिया है. रात में बिना हल्की रोशनी और थोड़ा-सा दरवाजा खोले बिना वो सो नहीं पातीं.
11. सेलिना को तितलियां ख़ूबसूरत नहीं, डरावनी लगती हैं
कुत्ते-बिल्ली को देख कर लोगों को चीखते और भागते तो आपने देखा होगा, लेकिन सेलिना जेटली तितलियों को देख कर भाग जाती हैं.
12. कभी हाथ से खाना नहीं खाते अजय देवगन
कोई रोटी या पूड़ी भी हाथ की जगह Fork से खाए, तो कितना अजीब लगेगा! अजय देवगन ऐसा ही करते हैं, क्योंकि उन्हें हाथ में खाना लगने से डर लगता है.
13. लिफ़्ट में बन्द हो जाने से डरती हैं सोनम कपूर
सोनम कपूर कितनी भी ऊंची मंज़िल की सीढ़ियां चढ़ जाएंगी, लेकिन कभी भी लिफ़्ट का इस्तेमाल नहीं करतीं.
14. पंखे से डरते हैं अर्जुन कपूर
अर्जुन कपूर सीलिंग फ़ैन से इतना डरते हैं कि उनके घर की छत से कहीं पंखा ही लटका नहीं मिलेगा. घर से बाहर भी वो पूरी कोशिश करते हैं कि उन्हें पंखे के नीचे न सोना पड़े.
15. अपनी ही हंसी से डरती हैं बिपाशा
बाकी सारे फ़ोबिया समझ में आते हैं. लेकिन अपनी ही हंसी से कौन डरता है भाई? बोल्ड और ब्यूटीफ़ुल बिपाशा बासु कभी-कभी अपनी हंसी से ही डर जाती हैं. है न अजीबोग़रीब फ़ोबिया?
अगर आपका भी कोई फ़ोबिया किसी बॉलीवुड स्टार से मैच खाता है, तो कमेंट बॉक्स में शेयर ज़रूर करिएगा.