भारत का सबसे पॉपुलर रियलिटी शो टीवी सीरीज़ ‘कौन बनेगा करोड़पति’ यानी ‘KBC’ एक ऐसा शो है, जिसे हर उम्र के लोग देखना पसंद करते हैं. इसकी लोकप्रियता की एक वजह तो इसका फ़ॉर्मेट है और दूसरी और सबसे बड़ी वजह है सदी के महानायक अमिताभ बच्चन. आपने Big B की फ़िल्म ‘कालिया’ का वो डायलॉग तो सुना ही होगा कि ‘हम जहां खड़े होते हैं, लाइन वहीं से शुरू होती है’. ये बात उनके जीवन और फ़िल्मी सफ़र में भी लागू होती है, तभी तो जिस भी फ़िल्म, विज्ञापन या शो से अमिताभ बच्चन का नाम जुड़ता है, वो सुपर-डुपर हिट हो ही जाता है.
दोस्तों मेरी तरह शायद आप भी सोचते होंगे कि ये जो बड़ी-बड़ी फ़िल्में, रियेलिटी शोज़ कैसे बनते हैं. इनकी शूटिंग के दौरान वहां का माहौल कैसा होता होगा? सेट पर ये बड़े-बड़े स्टार्स कैसे रहते होंगे? क्या रियलिटी शो का एक एपिसोड एक बार में ही शूट होता होगा? ऐसे कई सवाल शायद आपके मन में भी उठते होंगे. ऐसे ही सवाल KBC को देखते हुए भी बहुत से लोगों के मन में उठते होंगे. इसलिए आज हम आपके लिए KBC के बैकस्टेज से जुड़े कुछ अनसुने फैक्ट्स लेकर आये हैं. साथ ही लाये हैं आपके सवालों के जवाब भी.
तो आइये, अब आपको दिखाते हैं KBC के बैकस्टेज पर क्या-क्या होता है?
ये सारे फैक्ट्स सवाल-जवाब की वेबसाइट Quora से लिए गए हैं.