बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण सोशल मीडिया पर काफ़ी एक्टिव रहती हैं. इस दौरान वो अपने फ़ैंस से बातचीत का मौक़ा नहीं छोड़तीं. दीपिका अक्सर सोशल मीडिया पर डिप्रेशन से लेकर अपनी ज़िंदगी से जुड़ी हर बात फ़ैंस के साथ शेयर करना नहीं भूलतीं.
हाल ही में दीपिका पादुकोण ने इंस्टाग्राम पर ‘Ask Me Anything’ सेशन के दौरान अपने और पति रणवीर सिंह की पसंद-नापसंद को लेकर फ़ैंस के कई सवालों के जवाब भी दिए.
इस दौरान एक फ़ैन ने दीपिका से सवाल किया कि, वो कौन सी बात है जो आप अभी रणवीर से कहना चाहेंगी? जवाब में दीपिका ने कहा मैं रणवीर से कहूंगी कि ‘आप लगभग 35,000 बार झपकी ले चुके हैं! टेबल पर ब्रेकफ़ास्ट तैयार है जल्दी से आ जाइये’.
इस दौरान एक अन्य फ़ैन ने रणवीर को लेकर सवाल किया कि ‘क्या आप रणवीर के बारे में कोई अनोखी बात बताना चाहेंगी? इस पर दीपिका ने कहा कि, रणवीर बहुत आलसी हैं और उन्हें सोना बेहद पसंद है, वो हमेशा ब्रेकफ़ास्ट टेबल पर लेट आते हैं’.
हाल ही में दीपिका ने गहरी नींद में सोए रणवीर की एक तस्वीर शेयर की थी. इस दौरान उनके माथे पर लगी चिट पर ‘पति’ लिखा था.
इस दौरान एक फ़ैन ने दीपिका से सवाल किया कि ‘आपके द्वारा अब तक निभाई गई भूमिकाओं में से कौन आपका पसंदीदा है? इसके जवाब में दीपिका ने अपनी फ़िल्म ‘पीकू’ का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, अब तक का मेरा फ़ेवरेट किरदार फ़िल्म ‘पीकू’ से है. उस किरदार को निभाने के बाद मुझे ऐसा लगा की ये किरदार कहीं न कही मुझसे जुड़ा है’.
एक अन्य फ़ैन ने सवाल किया कि, लॉकडाउन के बाद आपकी क्या योजनाएं हैं? इस सवाल के जवाब में दीपिका ने कहा कि, मेरे माता-पिता और मेरी बहन बंगलूरू में रहते हैं, सबसे पहले मैं उनसे मिलने जाउंगी, उसके बाद काम के बारे में सोचूंगी.
इन दोनों के वर्क फ़्रंट की बात करें तो रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण जल्द ही फ़िल्म ’83’ में साथ नज़र आएंगे. साल 1983 ‘वर्ल्ड कप’ जीत पर बनी कबीर ख़ान की फ़िल्म में रणवीर सिंह कपिल देव के किरदार में दिखेंगे जबकि दीपिका कपिल देव की पत्नी रोमी देव के किरदार में नजर आएंगी.