What is The Meaning of PIPPA: बॉलीवुड स्टार ईशान खट्टर (Ishaan Khatter) की अपकमिंग मूवी पिप्‍पा (PIPPA) दिसंबर 2022 में रिलीज़ होने जा रही है. ईशान खट्टर इस फ़िल्म में कैप्टन बलराम सिंह मेहता के किरदार में नज़र आएंगे, जो 45वें कैवेलरी टैंक स्क्वाड्रन का हिस्सा रह चुके हैं. सन 1971 के ‘भारत पाक युद्ध’ पर आधारित ये फ़िल्म ब्रिगेडियर बलराम सिंह मेहता की किताब The Burning Chaffees पर आधारित है. ये फ़िल्म 2 दिसंबर, 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.

What is The Meaning of PIPPA

ये भी पढ़ें- ईशान खट्टर की ये 20 सुपर से ऊपर वाली फ़ोटोज़ देखने से पहले AC On कर लेना

दरअसल, ईशान खट्टर (Ishaan Khatter) ने Pippa फ़िल्म में 45वें कैवेलरी टैंक स्क्वाड्रन के कैप्टन बलराम सिंह मेहता की भूमिका निभाई है, जो 1971 के ‘भारत-पाकिस्तान युद्ध’ के दौरान भारत के पूर्वी मोर्चे पर लड़े थे, जिसके कारण बांग्लादेश का निर्माण हुआ था. फ़िल्म में बलराम सिंह मेहता की बहादुरी की कहानी दिखाई गई है, जब वो 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान कैप्टन के पद पर पूर्वी मोर्चे पर तैनात थे.

बॉलीवुड में अब तक कई वॉर फ़िल्में बन चुकी हैं, लेकिन इस बार एक अनोखे टाइटल के साथ दर्शक ये फ़िल्म देखने वाले हैं. दरअसल, इस फ़िल्म के टाइटल को लेकर लोग काफ़ी कन्फ्यूज़ हैं कि आख़िर ‘पिप्पा’ का क्या मतलब है?  

What is The Meaning of PIPPA

newdelhitimes

क्या है ‘पिप्पा’ का मतलब?

दरअसल, पिप्पा एक पंजाबी स्लैंग वर्ड है जिसका मतलब ‘घी का खाली डब्बा’ है, जो आसानी से पानी में तैर सकता है. लेकिन फ़िल्म में ‘पिप्पा’ का असल मतलब रशियन टैंक PT-76 से है, जिसे ‘पिप्पा’ के नाम से भी जाना जाता था. ‘1971 भारत-पाक युद्ध’ के दौरान भारतीय सेना ने इस टैंक का इस्तेमाल किया था. फ़िल्म में भी इसी टैंक का इस्तेमाल किया गया है. ईशान खट्टर स्टारर इस फ़िल्म की कहानी भारतीय सेना के इसी टैंक पर केंद्रित है. 

The Floating Pippa of 1971

tribuneindia

‘पिप्पा’ नाम की दिलचस्प कहानी  

दरअसल, सन 1965 के युद्ध के बाद भारतीय सेना की 45वीं कैवेलरी को ये टैंक आवंटित किया गया था. इस दौरान भारतीय सेना इस रूसी टैंक से परिचित नहीं थी कि ये नदी में भी लड़ सकता है. रूस के तीन-सदस्यीय दल ने इस टैंक को नाव की तरह बनाया था. पूर्व में तैनात इस रशियन टैंक की देख-रेख करने वाले अधिकतर सैनिक पंजाब से थे. इस दौरान जब भारतीय सेना के एक JCO ने PT-76 टैंक को पहली बार नदी में तैरता देखा तो वो आश्चर्चकित रह गया, इसे देखते ही उसके मुंह से निकल पड़ा- पिप्पा तेर रेहा वे. बस इसी दिन से इस रेजिमेंट के लिए PT-76 टैंक को Pippa कोडवर्ड में परिवर्तित कर दिया.

What is The Meaning of PIPPA

countryhighlights

What is The Meaning of PIPPA

सन 1971 के ‘भारत-पाक युद्ध’ पर आधारित इस वॉर फ़िल्म की स्क्रिप्ट रविंदर रंधावा, तन्मय मोहन और राजा कृष्ण मेनन ने मिलकर लिखी है. फ़िल्म के निर्देशक राजा कृष्ण मेनन हैं. फ़िल्म को रॉनी स्क्रूवाला की ‘RSVP’ और सिद्धार्थ रॉय कपूर की ‘रॉय कपूर फ़िल्म्स’ ने प्रोड्यूस किया है. फ़िल्म में ईशान खट्टर और मृणाल ठाकुर के अलावा प्रियांशु पेन्युली, सोनी राजदान जैसे कलाकार भी हैं. इसका म्यूज़िक ए.आर. रहमान ने दिया है.