What Is The Meaning Of Song ‘Ramaiya Vasta Vaiya’ In Hindi: अपकमिंग फ़िल्म ‘जवान’ रिलीज़ होने वाली है. जिसका आज एक गाना रिलीज़ हुआ है ‘नॉट रमैया वस्तावैया (Not Ramaiya Vastavaiya’). इस वीडियो पर 2 घंटे में 3 मिलियन व्यूज़ होने वाले हैं. बॉलीवुड में कई दफ़ा ‘रमैया वस्तावैया’ पर गाना आ चुका है. लेकिन क्या आप रमैया वस्तावैया का मतलब जानते हैं? अगर नहीं, तो हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताएंगे कि आख़िरकार ‘रमैया वस्तावैया’ का मतलब क्या है.
ये भी पढ़ें: ‘जवान’ का ‘ज़िंदा बंदा’ गाना होगा अब तक का सबसे महंगा Song, करोड़ों के इस गाने में हैं 1000 डांसर्स
आइये बताते हैं पॉपुलर गाने रमैया वस्तावैया का मतलब क्या है-
‘Ramaiya Vastavaiya’ Song Meaning-
1955 में रिलीज़ हुई फ़िल्म ‘श्री 420 (Shree 420)’ में बहुत ही प्यारा गाना था ‘रमैया वस्तावैया’. जिसका लिरिक्स और म्यूज़िक दोनों ही बहुत प्यारा था. राज कपूर की इस फ़िल्म के गाने के पीछे एक बहुत ही दिलचस्प कहानी है. दरअसल, ‘वस्ता वैया’ तेलुगू शब्द है. कहते हैं, जब फ़िल्म की शूटिंग चल रही थी, तो पूरी म्यूज़िक टीम मस्ती करने के लिए खंडाला जाया करती थी. इस टीम में शंकर, शैलेन्द्र, जयकिशन और हज़रत जयपुरी थे और वो अक्सर चाय और नाश्ता के लिए रोड साइड रेस्टोरेंट में चले जाया करते थे.
वहां एक तेलुगू वेटर था, जिसका नाम ‘रमैया’ था. तो टीम मेंबर शंकर हमेशा रमैया को ही अपने ऑर्डर दिया करते थे. क्योंकि शंकर खुद भी हैदराबाद से थे और उन्हें तेलुगू बोलनी भी आती थी. एक दिन शंकर ने रमैया को ऑर्डर दिया और वो किसी और काम में व्यस्त था, इसीलिए उसने शंकर को इंतज़ार करने को कहा.
रमैया के इंतज़ार में शंकर गुनगुनाने लगे, “रमैया वस्तावैया, रमैया वस्तावैया” जिसका मतलब ‘रमैया जल्दी आओ’ था. जिसके बाद शंकर ने इसमें एक और लाइन जोड़ दी ‘मैंने दिल तुझको दिया’. इसी के साथ इस ख़ूबसूरत गाने का ओरिजिन हुआ.
SRK New Song ‘Not Ramaiya Vastavaiya’
मोस्ट-अवेटेड शाहरुख़ खान की फ़िल्म का गाना भी रिलीज़ हो चुका है. देखिए वीडियो-
ये भी पढ़ें: SRK की जवान को दमदार बनाती हैं ये 12 बातें, RRR, बाहुबली… से आगे निकलने से कोई रोक नहीं सकता