When Ashish Vidyarthi Really Faced Death: जीवन की सबसे बड़ी सच्चाई ये है कि जिसका इस धरती पर जन्म हुआ है उसकी मृत्यु निश्चित है. वहीं, फ़िल्मी दुनिया इस सच्चाई से बिल्कुल अलग है. यहां एक्टर्स को कई बार जख़्मी और कई बार मरना भी पड़ता है.
आइये, अब विस्तार से पढ़ते हैं पूरा आर्टिकल (When Ashish Vidyarthi Really Faced Death)
बॉलीवुड के टॉप के विलेन में गिनती
एक्टर आशीष विद्यार्थी की गिनती बॉलीवुड के टॉप के विलेन में होती है. आशीष क़रीब तीन दशकों से बॉलीवुड फ़िल्मों और टीवी शोज़ करते आ रहे हैं. Hindustan Times की मानें, तो वो अब तक 11 भाषाओं (हिंदी तेलगू, तमिल, कन्नड़, मलयालम, मराठी आदि) में क़रीब 240 फ़िल्में कर चुके हैं. वहीं, वो NSD (National School of Drama) के स्टूडेंट भी रह चुके हैं.
एक ब्लॉगर और मोटिवेशनल स्पीकर
फ़िल्मों से अलग आशीष विद्यार्थी ने अपनी एक अलग पहचान भी बनाई है. वो एक ब्लॉगर, एक मोटिवेशनल स्पीकर और ट्रैवलर भी हैं. वो https://ashishvidyarthi.com/ नाम से वेबसाइट चलाते हैं. सोशल मीडिया पर पर आशीष विद्यार्थी के ट्रैवल और फ़ूड ब्लॉग वाले वीडिया देखने को मिल जाएंगे. वो कहते हैं कि “मैं एक एक्टर भी हूं.”
182 बार मरने की एक्टिंग
जैसा कि हम देख चुके हैं कि आशीष विद्यार्थी मुख्य रूप से विलेन के किरदार में दिखते हैं. वहीं, फ़िल्मों में विलेन की मृत्यु लगभग तय रहती या फिर उसे अंत में पुलिस पकड़कर ले जाती है. जानकारी के अनुसार, आशीष विद्यार्थी क़रीब 182 बार फ़िल्मों में मरने की एक्टिंग कर चुके हैं.
जब सच में हुआ मौत से सामना
When Ashish Vidyarthi Really Faced Death: फ़िल्मों में कई बार मरने की एक्टिंग कर चुके आशीष विद्यार्थी एक बार सच में शूटिंग के दौरान मौत के मुंंह के क़रीब पहुंच गए थे. दरअसल, हुआ ये था कि एक फ़िल्म में उन्हें पानी में उतरना था, लेकिन एक्टर को पानी की गहराई का अंदाज़ा न हुआ और वो गहरे पानी में उतर गए. वहीं, पास खड़े लोग समझ रहे थे कि आशीष एक्टिंग कर रहे हैं.