When Abhay Deol Exposed The Dark Side Of Music Industry: बॉलीवुड स्टार अभय देओल कमाल के एक्टर हैं. वो फ़िल्में चुन-चुन कर करते हैं और उनका यही स्टाइल दर्शकों बहुत पसंद आता है. 

हर चैलेंजिंग रोल को अभय देओल ऐसे निभाते हैं जैसे ये उनके बाएं हाथ का खेल हो. अभय अपने मन की बात खुलकर सबके सामने कहने के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने साल 2012 में भी कुछ ऐसा ही किया था. स्क्रीन अवॉर्ड्स के रेड कार्पेट पर वो काली आंख के साथ मीडिया के सामने आ गए थे.

abhay deol
Koimoi

ऐसा लग रहा था कि अभय को किसी ने मारा है. इस दौरान उन्होंने म्यूज़िक इंडस्ट्री से जुड़ा एक बहुत बड़ा खुलासा किया था और एक कॉन्ट्रोवर्सी को न्यौता दे दिया था. 

When Abhay Has A Black Eye On The Red Carpet

ये भी पढ़ें: अभय देओल कल भी हमारे Crush थे और हमेशा रहेंगे, 10 फ़ोटोज़ सबूत के तौर पर रख लो

इस फ़िल्म से जुड़ा है क़िस्सा

one by two movie
Wikipedia

दरअसल, उस अवॉर्ड शो के रेड कार्पेट पर जाकर अभय देओल ने मीडिया से कहा कि वो म्यूज़िक कंपनी से मार खाकर आ रहे हैं. अभय देओल उस समय अपनी फ़िल्म ‘वन बाय टू’ (One By Two) को लेकर परेशान थे, जो कुछ ही समय में रिलीज़ होने वाली थी और उसका म्यूज़िक एलबम अभी तक कंपनी ने रिलीज़ नहीं किया था. 

ये भी पढ़ें: बॉलीवुड के वो 7 सेलेब्स, जिनके गोवा में है ख़ूबसूरत वेकेशन होम, करोड़ों में है क़ीमत

म्यूज़िक कंपनी पर लगाए थे ये आरोप

When Abhay Had A Black Eye On The Red Carpet
India Today

इस बारे में उन्होंने आगे बात करते हुए कहा- ‘मैं म्यूज़िक कंपनी से मार खाकर आ रहा हूं, मेरी फ़िल्म 31 को रिलीज़ होने वाली है और म्यूज़िक कंपनी ने अभी तक उसका म्यूज़िक एलबम रिलीज़ नहीं हुआ है क्योंकि म्यूज़िक कंपनी चाहती है कि मैं अपने म्यूज़िशियन से शंकर एहसान लॉय से एक क्लॉज साइन करवाऊं जो गैरक़ानूनी है.’

Throwback to 2012 When Abhay Deol appeared with a Black eye at an award show and exposed the hypocrisy of T-Series.
by u/Chotkididi in BollyBlindsNGossip

कंपनी का नाम पूछे जाने पर उन्होंने कहा था- T-Series. इसका एक वीडियो एक बार फिर से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. इस पर बॉलीवुड फ़ैंस लवर्स जमकर कमेंट्स कर रहे हैं. आप भी देखिए: 

म्यूज़िक कंपनी ने कही थी ये बात

one by two movie
India Today

इस पूरी घटना के बाद अभय देओल ने फ़ेसबुक पर एक लंबा-चौड़ा पोस्ट शेयर कर पूरी बात अपने फ़ैंस के सामने रखी थी. इतना सब हो जाने के बाद T-Series ने भी एक प्रेस रिलीज़ जारी कर अपना पक्ष रखा था. म्यूज़िक कंपनी ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को ग़लत बताते हुए कहा था कि जब फ़िल्म का निर्माता कौन है, ये साफ़ नहीं है तो इसलिए वो म्यूज़िक रिलीज़ नहीं कर रहे हैं. 

one by two movie
Urban

बहरहाल इतने सारे हो हल्ले के बाद अभय देओल की फ़िल्म वन बाय टू रिलीज़ हुई थी. इसका म्यूज़िक तब Unisys ने रिलीज़ किया था. फ़िल्म बॉक्स ऑफ़िस पर टिक नहीं पाई थी. मगर इस कॉन्ट्रोवर्सी ने एक बार फिर से बॉलीवुड का एक स्याह पहलू लोगों के सामने ला खड़ा किया था.