बॉलीवुड स्टार धर्मेंद्र (Dharmendra) ‘दिल भी तेरा हम भी तेरे’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. अपने लुक्स के लिए वर्ल्ड फ़ेमस धर्मेंद्र ने ‘शोले’, ‘चुपके-चुपेक’, ‘काजल’, ‘फूल और पत्थर’, ‘मेरा गांव मेरा देश’, ‘सीता और गीता’, ‘जुगनू’, ‘चरस’, ‘धर्मवीर’, ‘ड्रीम गर्ल’, ‘जीवन मृत्यु’, ‘ब्लैकमेल’ जैसी फ़िल्मों से हमारा मनोरंजन किया. 

dharmendra drinking
indianexpress

एक दौर ऐसा भी था जब उनकी तुलना हॉलीवुड के स्टार्स भी की जाने लगी थी. इन सब के साथ ही धर्मेंद्र के बारे में कहा जाता था कि वो दिल खोलकर पीते हैं. उनके पीने की लत से जुड़ा एक क़िस्सा हम आपके लिए लाए हैं, ये क़िस्सा जुड़ा है फ़िल्म ‘शोले’ जब उन्होंने कैमरामैन के साथ ही कर दी थी एक शरारत. 

ये भी पढ़ें: क़िस्सा: जब एक गाने की शूटिंग के समय धर्मेंद्र और राखी को दिखा मगरमच्छ, फिर भी शूट किया पूरा गाना

अपनी फ़िटनेस का ख़्याल रखते थे धर्मेंद्र

dharmendra
masala

बात 1970 के दशक की है जब धरम पाजी ‘शोले’ की शूटिंग कर रहे थे. धर्मेंद्र के बारे में एक बात फ़ेमस थी कि वो पीने-पिलाने के शौकीन थे. वो पीने के साथ ही अपनी फ़िटनेस का भी ख़्याल रखते थे. उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया कि वो फ़िटनेस पाने के लिए 6 महीने तक शराब पीना छोड़ देते थे. 

ये भी पढ़ें: किस्सा: जब तनूजा ने ग़ुस्से में धर्मेंद्र को मारा था थप्पड़, बोलीं- ‘बेशर्म, तुम्हारी इतनी हिम्मत…’

‘शोले’ के कैमरामैन को पसंद था बीयर पीना

sholay dharmendra
imdb

उस वक़्त वो स्पोर्ट्स आदि के ज़रिये अपनी फ़िटनेस पर फ़ोकस रखते थे. फिर उन्होंने ‘शोले’ (Sholay) फ़िल्म से जुड़ा एक क़िस्सा भी शेयर किया. धर्मेंद्र ने बताया कि ‘शोले’ की शूटिंग के दौरान एक कैमरामैन हुआ करते थे जिम. वो शूटिंग के दौरान ही बीच-बीच में बीयर पिया करते थे. वो इसका इंतज़ाम पहले से ही कर लेते थे और प्रोडक्शन वाले उन्हें बीच-बीच में दे दिया करते.

Dharmendra

धर्मेंद्र ने चोरी-छुपे पी बीयर

sholay dharmendra
rediff

एक दिन जब धर्मेंद्र शूटिंग कर रहे थे तो उन्हें पीने का मन हुआ. उनकी नज़र कैमरा मैन के सामान के पास गई तो उन्हें बीयर नज़र आई. फिर क्या था उन्होंने चोरी-छुपे उनकी बीयर गटकना शुरू कर दी. कैमरामैन 5-6 बीयर पीते थे लेकिन उस दिन 12 बोतल हो गई, तो प्रोडक्शन वाले ने उन्हें याद दिलाया कि आज ज़्यादा हो गई है.

कैमरामैन हो गया था परेशान

sholay dharmendra
indiatvnews

कैमरामैन ने सोचा इतनी तो उन्होंने पी ही नहीं, न ही उन्हें नशा हुआ है. फिर उन्होंने धर्मेंद्र को उनकी बीयर पीते हुए देख लिया और उनकी चोरी पकड़ी गई. कैमरामैन ने भी उन्हें कुछ नहीं कहा और शूटिंग जारी रही. धर्मेंद्र ने ये क़िस्सा ‘आपकी अदालत’ शो में सुनाया था. इस दौरान उन्होंने ये भी कहा कि हमें अपनी ज़िंदगी को इंजॉय करना चाहिए ये सब तो चलता रहता है.