चेहरे की खुशी दस गुना बढ़ जाती है, जब शादी की बात आती है, वो भी घर की शादी की. बॉलीवुड के कपूर खानदान के चेहरे पर वही ख़ुशी साफ़ झलक रही है, मैं अनिल कपूर के परिवार की बात कर रहा हूं. शादी थी अनिल, संजय और बोनी कपूर के भांजे Akshay Marwah की.




अक्षय की शादी अबु धाबी के The Emirates Palace में थी और तीन दिन तक कपूर खानदान उसी मौज मस्ती में व्यस्त था. तस्वीरों में सोनम, हर्षवर्धन, रिया, अर्जुन, जानवी और खुशी कपूर दिख रहे हैं. घर की शादी की ख़ुशी इनके चेहरों पर साफ़ दिख रही है.





शादी में सोहेल खान और चंकी पाण्डे ने भी शिरकत की.

गुरु कुछ भी कह लो, पंजाबी इंसान खाने से ज़्यादा दूर रह ही नहीं सकता!
अक्षय, रीना मारवाह के बेटे हैं और दिल्ली के जाने-माने बिज़नेसमैन भी, साथ ही फ़िल्में भी डायरेक्ट करते हैं. अक्षय की पत्नी Aashita Relan दिल्ली के मशहूर चाइनीज़ रेस्टोरेंट Royal China की निदेशक हैं. दोनों की शादी 27 फरवरी को हुई थी.






