When media banned Amitabh Bachchan for 15 years: 70 के दशक में अमिताभ बच्चन ‘एंग्री यंग मैन’ बनकर उभरे. उनकी फ़िल्में बेहतरीन प्रदर्शन कर रही थीं. मगर इसके बावजूद मीडिया पर उन्हें बिल्कुल कवरेज नहीं मिल रहा था. ना तो उनकी तस्वीरें खींची जाती थीं और ना ही उन्हें लेखों में कोई क्रेडिट दिया जाता था. ये सब जानबूझकर हो रहा था, क्योंकि, मीडिया ने अमिताभ बच्चन पर बैन लगा रखा था. (Amitabh Bachchan And Media Fight)
ख़ुद अमिताभ ने इस बारे में बताया था. उन्होंने 2017 में एक ब्लॉग लिखा था, जिसमें उन्होंने कहा था कि कैसे मीडिया ने 15 साल तक उनकी एक भी तस्वीर नहीं खींची थी. (Amitabh Bachchan Controversies)
अमिताभ को देखते ही कैमरे नीचे हो जाते थे
बच्चन ने शेयर किया कि जब वो किसी समारोह या प्रीमियर में शामिल होते थे तो फ़ोटोग्राफर अपने कैमरे नीचे रख देते थे और मैगज़ीन्स में क्रेडिट से भी उनका नाम हटा दिया जाता था. जवाब में, अभिनेता ने भी अपने फ़िल्म सेट पर मीडिया पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया. (Press Banned Amitabh Bachchan After Emergency)
“मेरे बारे में कभी भी कुछ भी लिखा नहीं गया था.. मेरी किसी भी फ़िल्म या मेरे काम का कोई कवरेज नहीं था.. और किसी फ़ंक्शन में मेरी कोई तस्वीर नहीं होती थी. जहां मैं खड़ा होता था, वहां फ़ोटोग्राफर अपने कैमरे नीचे कर लेते थे. फ़िल्म क्रेडिट में मेरा नाम नहीं होता था. उदाहरण के लिए, फ़िल्म ‘नास्तिक’.. इसमें हेमा मालिनी, (,) और प्राण होंगे.. मैं फिल्म में अल्पविराम था.”
इंदिरा गांधी की वजह से मीडिया ने लगाया बैन
गांधी परिवार और बच्चन परिवार के रिश्तों से पूरा देश वाकिफ है, एक वक्त था जब दोनों परिवार में गहरी दोस्ती थी. अमिताभ और राजीव गांधी बहुत अच्छे दोस्त थे. इंदिरा गांधी से भी उनके अच्छे संबंंध थे. हालांकि, गांधी परिवार से इसी निकटता ने उन्हें मीडिया का दुश्मन बना दिया.
दरअसल, इमेंरजेसी के दौरान मीडिया पर भी बैन लगा था. प्रेस वालों का मानना था कि इंदिरा गांधी ने मीडिया पर बैन अमिताभ बच्चन के कहने पर लगाया है. बस इसी वजह से 15 साल मीडिया ने अमिताभ को पूरी तरह बायकॉट कर दिया और एक भी तस्वीर नहीं ली और उनकेे बारे में ज़िक्र तक नहीं किया.
वो घटना जिसने ख़त्म की अमिताभ और मीडिया के बीच दूरी
वैसे तो 15 सालों तक अमिताभ बच्चन पर बैन लगा रहा. मगर फिर एक ऐसी घटना हुई, जिसने सब कुछ बदल कर रख दिया. ये घटना थी फ़िल्म ‘कुली’ के दौरान अमिताभ बच्चन का एक्सीडेंट. शूटिंग के दौरान बिग बी को भयानक चोट लगी. बेहद मुश्किल से उनकी जान बच पाई थी. (Amitabh Bachchan Coolie Accident)
दुर्घटना के बाद प्रमुख मैगज़ीन्स में से एक ने “सहानुभूतिपूर्ण लेख” लिखा था, जिसे पढ़कर अमिताभ को आश्चर्य हुआ. जब वो ठीक हुए तो मैगज़ीन के संपादक से मिले और पूछा कि उन्होंने ये सहानुभूतिपूर्ण लेख क्यों लिखा. उन्होंने जो जवाब दिया वो मेरे लिए बेहद इमोशनल पल था.
उन्होंने बेहद ईमानदारी और स्पष्ट लहज़े में कहा, “आपने मीडिया के साथ जो किया उसके कारण हम आपसे परेशान और नाराज़ थे, और हम चाहते थे कि आप असफल हों .. लेकिन हम नहीं चाहते थे कि आप मरें .. और इसलिए जब आप ठीक हो गए तो हमने ये लेख लिखा..”
अमिताभ ने कहा कि इसके बाद मीडिया और उनके बीच रिलेशन हमेशा के लिए ठीक हो गए.
ये भी पढ़ें: मिलिए उस शख़्स से जो AR Rahman को पीछे छोड़ बन गया है देश का सबसे महंगा म्यूज़िक डायरेक्टर