बॉलीवुड (Bollywood) की मदर इंडिया यानि नरगिस दत्त (Nargis Dutt) ने उम्दा और संजीदा एक्टिंग से हिंदी सिनेमा में एक ख़ास जगह बनाई. फ़िल्मों के अलावा, वो शो मैन राज कपूर (Raj Kapoor) के साथ रिश्तों को लेकर भी चर्चा में रहीं. इसके बाद, कम उम्र के अभिनेता सुनील दत्त से शादी करना भी उनके लिए बड़ा चैलेंज साबित हुआ. इनकी पर्सनल लाइफ़ भी काफ़ी दर्द भरी ही फिर वो कैंसर की जंग हो या उनके बेटे संजय दत्त का जेल जाना. संजय दत्त टाडा में फंसने के अलावा अपने अफ़ेयर्स के लिए भी जाने जाते हैं. इन्हीं में से एक कथित अफ़ेयर उनका रेखा के साथ भी था, जिसे लेकर काफ़ी सुर्खियां बनीं मगर संजय दत्त की मां नरगिस दत्त को ये रिश्ता बिलकुल मंज़ूर नहीं था.
इसी से जुड़ा एक क़िस्सा आज आपको बताने जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें: क़िस्सा: जब नरगिस दत्त ने अपनी प्यारी दोस्त मीना कुमारी को कहा था, ‘मौत मुबारक़ हो’
संजय दत्त की तरह ही रेखा भी अपनी रील और रियल लाइफ़ दोनों को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं. उम्र के ढलते पड़ाव पर भी छोटी-छोटी उम्र की हिरोइनों को टक्कर देती रेखा आज भी काफ़ी हसीन लगती हैं. हाल ही में उनके एक फ़ोटोशूट ने भी तहलका मचाया था.
रेखा इतनी ख़ूबसूरत हैं कि उनकी ख़ूबसूरती से कोई बच ही नहीं पाता है. इसीलिए तो उनकी डेटिंग के चर्चे बेशूमार हैं. फिर वो अमिताभ बच्चन के साथ हों या अक्षय कुमार और संजय दत्त के साथ. रेखा की 1984 में फ़िल्म ज़मीन आसमान आई थी, जिसमें इनके साथ संजय दत्त भी थे. इसी दौरान, दोनों के अफ़ेयर्स की ख़बरें आने लगीं. हालांकि, रेखा और संजय दत्त दोनों ने ही कभी इस पर बात नहीं की. मगर रिपोर्ट्स की मानें तो, उनकी फ़िल्म के बाद हर गुज़रते दिन के साथ वे क़रीब आते गए.
हालांकि, संजय दत्त और रेखा ने तो कभी अपने रिश्ते पर बात नहीं की लेकिन नरगिस दत्त ने एक बार इस विवाद पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि, रेखा पुरुषों को सिग्नल देती थीं और वो एक डायन हैं. bollywoodshaadis.com के मुताबिक, 1976 में नरगिस ने कहा था,
वो (रेखा) पुरुषों को ऐसे संकेत देती थी कि वो आसानी से उपलब्ध हो सकें. कुछ लोगों की नज़र में वो किसी डायन से कम नहीं है. कभी-कभी मुझे लगता है कि मैं उसे समझती हूं. मैंने अपने समय में बहुत सारे मनोवैज्ञानिक समस्याओं वाले बच्चों के साथ काम किया है. वो खो गयी है उसे एक मज़बूत आदमी की ज़रूरत है.
जबकि उस समय संजय और रेखा के कथित रिश्ते की ख़बरें शहर में चर्चा का विषय थीं, अफ़वाह फैलाने वालों ने हर दूसरे दिन उनके बारे में नए अपडेट दिये. इनमें से एक सबसे चौंकाने वाली अफ़वाह ये थी कि संजय दत्त और रेखा ने चुपके से शादी कर ली है और जिसे उन्होंने सबसे छुपाकर रखा है. हालांकि, यासीर उस्मान, जिन्होंने रेखा की बायोग्राफ़ी Rekha: The Untold Story लिखी थी उन्होंने इस बायोग्राफ़ी में इन ख़बरों का खंडन किया था.
इसके बाद, 1973 में ऐसी ख़बरें और अफ़वाहें थीं कि रेखा ने ‘घर’ और ‘औरत औरत औरत’ के सह-कलाकार विनोद मेहरा से शादी कर ली है. जब वो बाद में सिमी गरेवाल के शो Rendezvous With Simi Garewal में दिखाई दीं, तो होस्ट ने उनसे अफ़वाहों के बारे में पूछा. सिमी ने पूछा, ”1973 में आपने विनोद मेहरा से शादी की थी.” रेखा ने जवाब दिया, “Excuse Me..Ecxuse Me!”
सिमी ने आगे पूछा, ”आपने उनसे शादी कर ली थी? रेखा ने कहा, नहीं… सिमी ने फिर पूछा कि, आपने उनसे 2 महीने के लिए शादी नहीं की थी?. रेखा ने फिर जवाब दिया, नहीं.. रेखा ने इनकार करते हुए कहा,
“नहीं. जैसे मेरी शादी फ़ारूक़ अब्दुल्ला से हुई थी संजय दत्त से हुई थी, आपका मतलब है वैसे? नहीं, कोई कुछ भी कह सकता है. आप मुझसे पूछ रही हैं तो मैं इसका जवाब नहीं देना चाहूंगी क्योंकि ये महत्वपूर्ण नहीं है. उन्होंने आगे कहा, “विनोद मेहरा हमेशा मेरे शुभचिंतक थे, वो हमेशा मेरे बहुत क़रीब थे.“
ये भी पढ़ें: क़िस्सा: जब 24 सालों बाद नरगिस दत्त ने घबराते हुए रखा था आर. के. स्टूडियो में क़दम
The Indian Express की रिपोर्ट के अनुसार, टीवी होस्ट तबस्सुम ने पुष्टि की थी कि रेखा और विनोद मेहरा प्यार में थे. विनोद मेहरा की क़रीबी दोस्त रहीं तबस्सुम ने अपने शो तबस्सुम टॉकीज़ में बताया था, कि विनोद मेहरा मेरे बहुत अच्छे दोस्त थे, वो मुझे तबस्सुम आपा कहते थे और मैं उन्हें विनु भइया.
इसी शो के एपिसोड में उन्होंने रेखा और विनोद मेहरा के रिश्ते पर बात की,
विनोद ने अपने दौर की सभी टॉप क्लास एक्ट्रेस के सात काम किया लेकिन सबसे ज़्यादा फ़िल्में कीं रेखा के साथ. दोनों एक-दूसरे के बहुत क़रीब आ गए. एक-दूसरे को पसंद करने लगे, मोहब्बत हो गई. दोनों शादी करना चहाते थे लेकिन अफ़सोस ये शादी नहीं हो पाई. विनोद मेहरा ने मोहब्बत तो सिर्फ़ एक से की रेखा से लेकिन शादियां तीन कीं.
बात करें बॉलीवुड स्टार्स के रिश्ते और रिलेशनशिप की तो ये बातें यहां बहुत आम हैं कब कौन-सी ख़बर सच हो जाए कब कौन-सी झूठ किसी को नहीं पता? रेखा के स्टाइल की बैत करें तो उस दौर में रेखा ने ग्लैमर का तड़का लगाया था और उन्होंने कई हिट फ़िल्में दी थीं, जिसमें सिलसिला, नमक हराम, बीवी हो तो ऐसी, मुक़द्दर का सिकंदर, जैसी हिट फ़िल्में शामिल हैं.