रणवीर सिंह अपने लुक की वजह से हमेशा चर्चा में रहते हैं. कभी वो स्कर्ट पहन कर किसी अवॉर्ड फ़ंक्शन की जान बनते हैं, तो कभी Shawl पहन कर फ़ोटोशूट करवा आते हैं.

Vervemagazine
Jagran

हमने सोचा, तारीफ़ तो सभी कर रहे हैं, क्यों न हम थोड़े मज़े ले लें? पेश-ए-ख़िदमत हैं कुछ प्यारे से Memes:

‘शर्मा जी के लड़के को देखा? कितना साफ़-सुथरा रहता है!’

दिल तो बच्चा है जी…

ये हर लौंडे के साथ होता है!

2 मिनट में उम्र घटाने का देसी नुस्खा.

वो सैलरी सी निकलती है, मैं Month-End सा थरथराता हूं.