बॉलीवुड एक्टर-कॉमेडियन सुनील ग्रोवर(Sunil Grover) के सेंस ऑफ़ ह्यूमर के चर्चे हर जगह होते हैं. वो न सिर्फ़ बेहतरीन कॉमेडियन हैं, बल्कि एक्टिंग भी कमाल की करते हैं. ‘तांडव’ से लेकर ‘सनफ़्लावर’ जैसी वेब सीरीज़ में हम उनकी उम्दा एक्टिंग का नमूना देख चुके हैं. सुनील ग्रोवर फ़ेमस बॉलीवुड स्टार मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) के बहुत बड़े फ़ैन हैं.

Scroll.in

सुनील उन्हें अपने आदर्श मानते हैं और जब किसी डाई हार्ड फ़ैन के सामने उनका हीरो आ जाए तो उसका ख़ुश हो जाना बनता है. सुनील ग्रोवर के साथ भी ऐसा हुआ. जब उनके सामने साक्षात मनोज बाजपेयी आए तो सुनील ने कुछ ऐसा किया कि सभी हैरान रह गए.

ये भी पढ़ें: सुनील ग्रोवर से गुत्थी बनने का सफ़र आसान नहीं था, शुरूआती दिनों में मिलता था सिर्फ़ 500 रुपये महीना

mansworldindia

वहीं सुनील ग्रोवर ने मनोज को नारियल देकर उनका स्वागत किया. नारियल देने से पहले उन्होंने नारियल को फोड़ने की एक्टिंग की और इसे भेंट करते हुए मनोज बाजपेयी के चरण छू लिये. मनोज बाजपेयी ये देख हैरान रह गए और बड़प्पन दिखाते हुए सुनील को उठाते हुए उन्हें ऐसा न करने का इशारा किया. इसके बाद सुनील ग्रोवर ने माइक लिया और चंद शब्द उनके बारे में कहे.

ये भी पढ़ें: एक फ़िल्म की शूटिंग के दौरान 2 बार मरते-मरते बचे थे मनोज बाजपेयी, सोशल मीडिया पर शेयर किया क़िस्सा

youtube
ये कोई मज़ाक नहीं है, ये सब कुछ मैंने सम्मान के चलते किया. मैं इनका बहुत बड़ा फै़न हूं और मेरे लिए ये बहुत सम्मान की बात है कि मैं आपको इस तरह सम्मानित कर पा रहा हूं.

-सुनील ग्रोवर

सुनील ग्रोवर ने मनोज की तारीफ़ करते हुए ये भी कहा कि वो भारत के इकलौते इंटरनेशनल एक्टर हैं. उनके इस फ़ैन मूमेंट का वीडियो आप यहां देख सकते हैं:

अगर आपके सामने आपका फ़ेवरेट स्टार आ जाए तो आप उन्हें कैसे ग्रीट करेंगें कमेंट सेक्शन में बताना.