Bigg Boss 16: टीवी रियलिटी शो बिग बॉस की जब भी बात होती है तो ऐसा लगता है कि हम फ़ाइट्स और ड्रामे की बात कर रहे हैं. यहां का माहौल कुछ-कुछ स्कूल जैसा लगता है और इसे देखकर आपको भी अपने स्कूल की याद आ जाती होगी.
आज आपको हम यहां कुछ उदाहरण दे रहे हैं, इनके बारे में जानने के बाद आप भी यही कहोगे कि बिग बॉस का हाउस तो हमारे स्कूल जैसा ही है.
When The Bigg Boss House Felt A Lot Like Your School
ये भी पढ़ें: Bigg Boss 16: वो 10 मौक़े जो बताते हैं कि बिग बॉस के घर में कंटेस्टेंट बिना लड़े नहीं रह सकते
1. क्लास की तरह यहां भी एक मॉनिटर होता है जिसे घर का कैप्टन कहते हैं
जैसे स्कूल में हर क्लास का एक मॉनिटर होता है, वैसे ही बिग बॉस के घर में भी एक कैप्टन होता. वो पूरे घर को मैनेज करता है और सबको टास्क करने को देता है. वो अपनी रिपोर्टिंग टीचर की जगह बिग बॉस को करता है. वही सबका दुश्मन बन जाता है.
ये भी पढ़ें: Bigg Boss 16: मिलिए बिग बॉस 16 के 8 फ़ेमस Rivalries से, दुश्मनी मोल लेना कोई इनसे सीखे
2. होस्ट कंटेस्टेंट के झगड़े निपटाता है
स्कूल में किसने अपने दोस्तों या दूसरे स्टूडेंट के साथ फ़ाइट यानी झगड़ा नहीं किया. वहां टीचर झगड़ा सुलझाते थे यहां शो के होस्ट यानी सलमान ख़ान या फिर बिग बॉस ख़ुद कंटेस्टेंट के बीच के झगड़े का निपटारा करवाते हैं.
3. बिग बॉस एंथम
Ghar ka pehla wake up call bana season ka aakhri wake up call. ⏰ Aise aur kitne rules hone wale hai break? 🤔
— Bigg Boss (@BiggBoss) October 1, 2022
Dekhiye #BiggBoss16 Mon-Fri raat 10 baje aur Sat-Sun raat 9.30 baje, sirf #Colors par. Anytime on @justvoot.#BB16 #BiggBoss #BiggBossKhelGaye #BiggBossAnthem pic.twitter.com/FCajJxVLP0
जैसे स्कूल में हर रोज़ प्रार्थना के लिए हम इकट्ठे होते थे वैसे ही बिग बॉस के हाउस में भी सबको बिग बॉस एंथम के लिए उठना पड़ता है. इसे देख स्कूल की असेंबली जिसमें कई बच्चे कमजोरी या किसी और कारण से बेहोश गए होते हैं उसकी याद आ जाती है.
4. अंग्रेज़ी न बोलने का नियम
बहुत से स्कूल होते हैं जिनमें स्टूडेंट्स को हिंदी नहीं बल्कि अंग्रेज़ी में बोलने का रूल होता है. बिग बॉस के हाउस में इसका उल्टा है. यहां कंटेस्टेंट को अंग्रेज़ी नहीं बल्कि हिंदी में बात करनी है. ऐसा न करने पर डांट भी सुनने को मिलती है.
5. किसी चीज़ (खाना) को लेकर झगड़ना
बिग बॉस-16 के एक एपिसोड में अर्चना किचन से अदरक चुरा कर अपने पास रख लेती हैं. जब वो पकड़ी जाती हैं तो वो दूसरे कंटेस्टेंट से झगड़ने लगती हैं. स्कूल में भी आपने किसी न किसी चीज़ को लेकर दूसरे स्टूडेंट से झगड़ा पक्का किया होगा, ख़ासकर खाने की किसी चीज़ को लेकर.
6. एनुअल फ़ंक्शन जैसा फ़ील होना
दिवाली या फिर अन्य किसी मौक़े पर घर के सदस्यों को बिग बॉस या किसी गेस्ट के लिए कुछ न कुछ परफ़ॉर्म करना होता है. इसे देख स्कूल में होने वाले वार्षिक महोत्सव की याद आ जाती है.
7. बिग बॉस का घर सचमुच एक स्कूल में बदल गया था
बिग बॉस सीज़न 4 में बिग बॉस हाउस सचमुच एक स्कूल में बदल गया था. कुछ कंटेस्टेंट्स को स्टूडेंट का रूप दिया गया था और मनोज तिवारी टीचर बने थे. वो टीचर बनकर सबको इंग्लिश की क्लास दे रहे थे.
8. फ़्रेशर्स और सीनियर्स के साथ काम करना
स्कूल में हम चाहे सीनियर्स को पसंद करें या न करें, हमें उनके साथ काम करना होता है. ऐसा ही कई बार बिग बॉस के घर में भी होता है. यहां पिछली बार के कुछ कंटेस्टेंट या विनर्स को बुला कर बिग नए लोगों के साथ कोई टास्क करने को कहते हैं. Bigg Boss 14 में ऐसा हो चुका है.
चलते-चलते आपको एक चीज़ और बता देते हैं बिग बॉस का जो एलिमिनेशन है ना क्लास के सस्पेंशन की याद दिलाता है.
बस अपनी Glamm Selfie इंस्टाग्राम पर #BiggBossMyGlammQueen के साथ पोस्ट करें और आप पा सकती हैं Glamm Makeover और बिग बॉस के सेट पर सलमान खान से मिलने का मौका!
Excited!? इसके बारे में अधिक जानकारी के लिए MyGlamm के Instagram पेज पर जाएं.