Zoya Akhtar: सदी के महानायक अमिताभ बच्चन का मक़ाम और रुतबा उन ऊंचाइयों पर पहुंच गया है, जहां किसी की उनसे ऊंची आवाज़ में बात करने की हिम्मत नहीं होती, वहीं कम उम्र की एक जानीं-मानीं डायरेक्टर ने उन्हें डांट दिया. सोच रहे होंगे वो डायरेक्टर कौन हैं तो वो हैं जावेद अख़्तर के बेटी ज़ोया अख़्तर, जिनका नाम फिल्म इंडस्ट्री के शानदार डायरेक्टर्स की लिस्ट में शामिल होता है.

https://www.instagram.com/p/CBsRbswJOFR/?hl=en

चलिए जानते हैं कि, आख़िर ज़ोया (Zoya Akhtar) ने अमिताभ बच्चन को क्यों और किस बात पर डांटा था?

ये भी पढ़ें: क़िस्सा: जब अनुपम खेर ने एक पत्रकार को जड़ा था थप्पड़ और कई बड़े सेलेब्स ने किया था उनको सपोर्ट

इस वाक्ये का ज़िक्र फ़िल्म डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने The Lallantop से बातचीत के दौरान किया था,

फ़िल्म लक्ष्य की शूटिंग के समय की बात है, जिसकी एडी (Assistant Director) और प्रोडक्शन कंट्रोलर ज़ोया थीं और उनसे बेहतर इस काम को कोई और नहीं संभाल सकता था. एक दिन किसी वजह से अमित जी सेट पर लेट आए तो ज़ोया ने उन्हें फ़ोन करके ग़ुस्से में कहा, सर सेट पर आपकी ज़रूरत है, जल्दी आइए’,

Zoya Akhtar

अनुराग ने आगे बताया,

जबकि अमित जी समय के पाबंद हैं और सेट पर सबसे पहले आने वालों में से थे, उस दिन किसी वजह से लेट हो गए थे और ज़ोया ने उनकी डांट लगा दी.

Zoya Akhtar

ज़ोया के काम के बारे में अनुराग कश्यप ने आगे कहा,

ज़ोया इंडस्ट्री की उम्दा डायरेक्टर में से एक हैं, उन्होंने जो भी पाया है अपनी मेहनत से पाया है उन्हें कुछ भी गिफ़्ट में नहीं मिला है. फ़िल्म ‘लक बाई चांस’ और ‘ज़िंदगी ना मिलेगी दोबारा’ बनाकर उन्होंने अपनी जगह बनाई है.

https://www.instagram.com/p/CCpVokRpZnZ/?hl=en

ये भी पढ़ें: क़िस्सा: बचपन में जब इंदिरा गांधी को अपनी सबसे प्यारी गुड़िया को आग के हवाले करना पड़ गया था

आपको बता दें, ज़ोया अख़्तर की फ़िल्म ‘दी आर्चीज़’ (The Archies) Netflix पर रिलीज़ होने वाली है, जिसमें शाहरुख़ ख़ान की बेटी सुहाना ख़ान, श्रीदेवी की बेटी ख़ुशी कपूर और अमिताभ बच्चन के नाती अगस्तया नंदा ने डेब्यू किया है.

https://www.instagram.com/p/Cdhm9qXpF2l/?hl=en

ज़ोया ने अपने करियर की शुरुआत फ़िल्म ‘लक बाई चांस’ से की थी. इन्हें फ़िल्म ‘ज़िंदगी ना मिलेगी दोबारा’ को डायरेक्ट करने के लिए Filmfare का Best Director का अवॉर्ड मिला था. ज़ोया 3 बार Filmfare, 1 बार IIFA सहित अन्य कई अवॉर्ड भी हासिल कर चुकी हैं.