J. D. Chakravarthy AKA Satya: साल 1998 में बॉलीवुड की बहुचर्चित क्राइम-थ्रिलर फ़िल्म सत्या (Satya) रिलीज़ हुई थी. फ़िल्म बॉक्स ऑफ़िस पर सुपरहिट साबित हुई थी. रामगोपाल वर्मा द्वारा निर्देशित ‘सत्या’ फ़िल्म के ‘डायलॉग’ से लेकर ‘गाने’ तक सब कुछ हिट रहा था. लेकिन इस फ़िल्म को जिस चीज़ ने सबसे ख़ास बनाया वो थे इसके ज़बरदस्त कैरेक्टर्स. चाहे वो ‘भीखू म्हात्रे’ हो या फिर ‘कल्लू मामा’, दर्शकों को आज भी इस फ़िल्म का हर एक कैरेक्टर बेहद पसंद है. इस फ़िल्म का ‘सपने में मिलती है वो कुड़ी मेरी’ गाना आज भी शादियों और पार्टियों की शान है.

ये भी पढ़ें: जानिए कौन है सुपरस्टार यश का बॉडीगार्ड से KGF फ़िल्म का ख़ूंख़ार विलेन बनने वाला ‘गरुड़ा’

bollywoodirect

रामगोपाल वर्मा की इस सुपरहिट फ़िल्म में जे. डी. चक्रवर्ती (सत्या), उर्मिला मातोंडकर (विद्या), मनोज बाजपेयी (भीकू म्हात्रे), शेफ़ाली शाह (प्यारी म्हात्रे), सौरभ शुक्ला (कल्लू मामा), परेश रावल (पुलिस कमिश्नर अमोद शुक्ला), मकरंद देशपांडे (एडवोकेट चंद्रकांत मुले) और गोविंद नामदेव ( भाऊ) की भूमिकाओं में नज़र आये थे. फ़िल्म के लीड हीरो साउथ स्टार जे. डी. चक्रवर्ती थे, उनका कैरेक्टर ‘सत्या’ फ़िल्म के टाइटल से प्रेरित था.

bollywoodirect

आज हम ‘सत्या’ फ़िल्म के लीड हीरो जे. डी. चक्रवर्ती उर्फ़ सत्या (J. D. Chakravarthy AKA Satya) की ही बात करने जा रहे कि वो अब कहां हैं और क्या कर रहे हैं?

असल ज़िंदगी में कौन हैं जे. डी. चक्रवर्ती? 

जे. डी. चक्रवर्ती (J. D. Chakravarthy) का जन्म 16 अप्रैल 1972 को हैदराबाद में हुआ था. उनका असल नाम नगुलापति श्रीनिवास चक्रवर्ती है, लेकिन उन्हें पेशेवर रूप से जेडी चक्रवर्ती के नाम से जाना जाता है. जेडी की मां प्रोफ़ेसर डॉ. कोवेला सांता एक सिंगर थीं. उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा हैदराबाद के ‘सेंट जॉर्ज ग्रामर स्कूल’ से की है. इसके बाद जेडी ने हैदराबाद के ‘चैतन्य भारती इंस्टीट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी’ से इंजीनियरिंग भी की है. जेडी ने साल 2016 में लखनऊ की अनुकृति गोविंद शर्मा से शादी की थी.

newsable

स्टारडम हासिल करने वाले पहले साउथ स्टार 

जे. डी. चक्रवर्ती (J. D. Chakravarthy) मुख्य तौर पर तमिल सिनेमा में काम करते हैं. वो अभिनेता के साथ ही स्क्रीनप्ले राइटर, निर्देशक, निर्माता, संगीतकार और गायक भी हैं. तमिल के अलावा उन्हें हिंदी, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम फ़िल्मों में उनके शानदार अभिनय के लिए भी जाना जाता है. एक दौर था जब जेडी साउथ के बड़े स्टार माने जाते थे. साउथ फ़िल्म इंडस्ट्री में महेश बाबू से पहले स्टारडम हासिल करने वाले जे. डी. चक्रवर्ती पहले अभिनेता थे.

J. D. Chakravarthy AKA Satya

filmibeat

‘शिवा’ फ़िल्म से किया था डेब्यू

जे. डी. चक्रवर्ती ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत साल 1989 में रिलीज़ हुई तेलुगु फ़िल्म ‘शिवा’ से की थी. रामगोपाल वर्मा द्वारा निर्देशित इस ब्लॉकबस्टर फ़िल्म में जेडी ने एक छोटा सा किरदार निभाया था. इसके 1 साल बाद साल 1990 में जेडी इसके हिंदी रीमेक ‘शिवा’ में भी नज़र आये थे. ये उनकी पहली बॉलीवुड फ़िल्म थी. इस फ़िल्म में भी उनका किरदार बेहद छोटा था. इसके बाद जेडी कई अन्य तमिल, तेलुगु और मलयालम फ़िल्मों में भी नज़र आये. आख़िरकार साल 1993 में रिलीज़ हुई तेलुगु फ़िल्म ‘मनी’ बतौर हीरो जे. डी. चक्रवर्ती की पहली फ़िल्म थी.

J. D. Chakravarthy AKA Satya

cinestaan

J. D. Chakravarthy AKA Satya

मिल चुका है ‘नंदी अवॉर्ड’

बतौर एक्टर जे. डी. चक्रवर्ती को ख़ासकर Neti Siddhartha (1990), Money (1993), Money Money (1995), One by Two (1993), Gulabi (1996) जैसी सुपरहिट फ़िल्मों में उनकी शानदार एक्टिंग के लिए जाना जाता है. इसके लिए उन्हें राज्य नंदी स्पेशल जूरी पुरस्कार भी मिला था. इसके अलावा उन्होंने Mrugam (1996), Bombay Priyudu (1996), Anaganaga Oka Roju (1997), Egire Paavurama (1997), Nenu Premista (1997), Wife of V. Varaprasad (1998), Premaku Velayara (1999), Pape Naa Pranam (2000), Kannathil Muthamittal (2002), Madhyanam Hathya (2004), Dubai Seenu (2007), Homam (2008), Siddham (2009), Samar (2013), Arima Nambi (2014) और Bhaskar The Rascal (2016) समेत कई फ़िल्मों में अपनी एक्टिंग के झंडे गाढ़े हैं.

bollywoodirect

इन हिंदी फ़िल्मों में भी आये नज़र

जे. डी. चक्रवर्ती ‘शिवा’, ‘प्रेम क़ैदी’, ‘सत्या’, ‘दुर्गा’, ‘वास्तु शास्त्र’, ‘डरना ज़रूरी है’, ‘दरवाज़ा बंद रखो’, ‘आग’ और ‘भूत रिटर्न्स’ जैसी हिंदी फिल्मों में भी अभिनय कर चुके हैं. बॉलीवुड कॉमेडी फ़िल्म ‘दरवाज़ा बंद रखो’ बतौर निर्देशक जेडी चक्रवर्ती की पहली फ़िल्म थी. जबकि ‘डरना ज़रूरी है’ फ़िल्म में 7 कहानियां दिखाई गई थीं जिन्हें अलग अलग निर्देशकों ने निर्देशित की थीं. इनमें एक कहानी जेडी ने भी निर्देशित की थी, जिसे अमेरिका के ‘न्यूयॉर्क इंस्टीट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी’ के फ़िल्म पाठ्यक्रम के हिस्से के रूप में संग्रहीत किया गया है.

bollywoodirect

ये भी पढ़ें: जानिए टीवी पर भगवान कृष्ण का किरदार निभाने वाले ये 10 एक्टर्स आज कहां हैं और क्या कर रहे हैं

अब कहां हैं और क्या कर रहे हैं जेडी 

जे. डी. चक्रवर्ती उर्फ़ सत्या (J. D. Chakravarthy AKA Satya) हमेशा की तरह ही तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम फ़िल्मों में काम कर रहे हैं, लेकिन अब चुनिंदा फ़िल्मों में ही नज़र आते हैं. वो 10 साल बाद एक बार फिर से बॉलीवुड में वापसी करने जा रहे हैं. जेडी जल्द ही रिलीज़ होने जा रही आयुष्मान खुराना स्टारर ‘अनेक’ फ़िल्म में अहम भूमिका निभाने जा रहे हैं. इसके अलावा वो मोहित सूरी द्वारा निर्देशित ‘एक विलेन रिटर्न्स’ फ़िल्म में भी दिखाई देंगे.