आशुतोष कौशिक (Ashutosh Kaushik) , ये नाम आप भले ही भूल गए हों, मगर चेहरा अब भी याद होगा. क्योंकि, ‘बिग बॉस’ (Bigg Boss) और ‘रोडीज़’ (Roadies) जैसे रियलिटी शोज़ जीतकर एक वक़्त आशुतोष काफ़ी सुर्खियों में आ गए थे. उनके देसी अंदाज़ ने उन्हें लोगों के बीच न सिर्फ़ पॉपुलर किया था, बल्क़ि बॉलीवुड में एंट्री दिलवाई थी. (Where Is Bigg Boss And Roadies Winner Ashutosh Kaushik)

mid-day

हालांकि, काफ़ी वक्त से आशुतोष कौशिक नज़र नहीं आए हैं. ऐसे में सवाल उठता है कि आख़िर आज कल ये रियलिटी शोज़ का स्टार कहां ग़ायब है और क्या कर रहा है?

Where Is Bigg Boss And Roadies Winner Ashutosh Kaushik:

रियलिटी शोज़ के बाद की फ़िल्में

‘बिग बॉस’ और ‘रोडीज़’ जीतने के बाद ने बॉलीवुड में काम किया. अरशद वारसी की फ़िल्म ‘जिला गाजियाबाद’ और सैफ़ अली ख़ान की फिल्म ‘शॉर्टकट रोमियों’ में भी नज़र आए. उन्हें हमेशा सपोर्टिंग रोल ही मिले और ज़्यादातर गुंडे के साथी वाले. शायद इंडस्ट्री को उनका देसी अंदाज़ इस तरह इस्तेमाल करना ज़्यादा मुफ़ीद लगा.

news18

हालांकि, आशुतोष जिस तरह रियलिटी शोज़ में चले, वैसा असर फ़िल्मों में नहीं छोड़ पाए. बमुश्किल ही लोग उन्हें स्क्रीन पर याद रख पाए. ऐसे में उन्हें आगे काम नहीं मिला.

आशुतोष ख़ुद भी मानते हैं कि वो अपनी सफ़लता को भुना नहीं पाए. उन्हें काफ़ी स्ट्रगल करना पड़ा, क्योंकि आगे बढ़ने के तरीके वो समझ नहीं पाए.

अब क्या कर रहे आशुतोष कौशिक?

आशुतोष ने रोडीज़ इंटरव्यू में बताया था कि वो ढाबा चलाते हैं. ये बात बिग बॉस और फ़िल्मों से भी पहले की है. आज भी आशुतोष का पेशा बदला नहीं है. वो उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में ही रहते हैं और दो ढाबे चलाते हैं. ऐसा नहीं है कि वो ये काम मजबूरी में कर रहे हैं. बल्क़ि वो ख़ुद इस काम को पसंद करते हैं और मानते हैं कि इसकी वजह से उन्हें कभी रोटी की दिक्कत नहीं आई.

इसके अलावा वो फ़िल्मों में न सही, लेकिन सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म के ज़रिए लोगों को एंटरटेन कर रहे हैं. उनका अपने ही नाम से एक YouTube चैनल है, जिस पर तरह-तरह के वीडियो बनाकर अपलोड करते हैं. इस पर 200 से ज़्यादा वीडियो हैं और 16 हज़ार से ज़्यादा सब्सक्राइबर. इंस्टा पर भी आशुतोष एक्टिव हैं, जहां क़रीब 17 हज़ार फॉलोवर्स हैं

https://www.instagram.com/p/CcklRdWP_4d/?utm_source=ig_web_copy_link

ये भी पढ़ें: जानिए कहां हैं संजय नार्वेकर, जिन्हें दुनिया आज भी ‘वास्तव’ के ‘डेढ़ फुटिया’ के नाम से जानती है

फ़िलहाल आशुतोष सहारनपुर में ही काम कर रहे. अगर किसी प्रोजेक्ट के लिये कॉल आता है, तो वो मुंबई जाते हैं और लौट आते हैं. बता दें, आशुतोष ने 2020 में अर्पिता से शादी की थी. उन्होंने बेहद साधारण तरीके से अपने घर की छप पर ही सात फेरे लिए थे.