Where is ‘Jab We Met’ Fam Tarun Arora Now: बॉलीवुड के लिए साल 2007 बेहद सफ़ल साल रहा था. इस साल ‘Om Shanti Om’, ‘Welcome’, ‘Partner’, ‘Chak De! India’, ‘Taare Zameen Par’, ‘Heyy Babyy’, ‘Guru, Bhool Bhulaiyaa’, ‘Namastey London’, ‘1971’, ‘Apne’, ‘Black Friday’, ‘Cheeni Kum’, ‘Dhamaal’, ‘Dhol’, ‘Life in a… Metro’ समेत कई बेहतरीन फ़िल्में रिलीज़ हुई थीं. इन्हीं में से एक फ़िल्म ‘Jab We Met‘ भी थी. शाहिद कपूर और करीना कपूर स्टारर ये फ़िल्म बॉक्स ऑफ़िस पर सुपरहिट रही थी. फ़िल्म में करीना कपूर द्वारा निभाया गया ‘गीत’ का किरदार काफ़ी मशहूर हुआ था.
ये भी पढ़िए: जानिए ‘क्या हुआ तेरा वादा’ गाने से रातों-रात स्टार बनने वाले एक्टर तारिक़ ख़ान अब कहां हैं
इम्तियाज़ अली द्वारा निर्देशित इस फ़िल्म में शाहिद कपूर और करीना कपूर के अलावा तरुण अरोड़ा भी अहम किरदार निभाते नज़र आये थे. तरुण (अंशुमन) ही वो शख़्श था, जिसके प्यार में करीना (गीत) घर छोड़कर भाग जाती है. लेकिन फिर ‘गीत’ की नादानियों को देख ‘अंशुमन’ उसे छोड़ देता है. फ़िल्म का ये डायलॉग तो आपको याद ही होगा, ‘ये साले लौंडे मुझे ज़बरदस्ती गन्ने के खेत दिखाने ले जाना चाहते हैं, क्यों देखूं मैं गन्ने के खेत, क्या ख़ास बात है गन्ने के खेत में? नहीं देखना मुझे गन्ने के खेत!’
आज हम इस आर्टिकल में अंशुमन उर्फ़ तरुण अरोड़ा का ही ज़िक्र करने जा रहे हैं, कि आख़िर वो 16 साल बाद कहां हैं और क्या कर रहे हैं?
मॉडल से एक्टर बने तरुण अरोड़ा (Tarun Arora) ने साल 1999 में ‘प्यार में कभी कभी’ फ़िल्म से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत थी. कुछ और बॉलीवुड फ़िल्मों में काम करने के तरुण ने साल 2007 में ‘जब वी मेट’ फ़िल्म की. ये फ़िल्म बॉक्स ऑफ़िस पर सुपरहिट रही. इस फ़िल्म में अंशुमन के किरदार ने उन्हें पहचान तो दिलाई, लेकिन उन्हें इसका कोई फ़ायदा नहीं हुआ. इस फ़िल्म के बाद जब तरुण अरोड़ा को कोई बॉलीवुड फ़िल्म नहीं मिली तो उन्होंने साउथ की और रुख कर लिया.
तरुण अरोड़ा (Tarun Arora) ने साल 2016 में फ़िल्म Kanithan से साउथ फ़िल्म इंडस्ट्री में कदम रखा. इसके बाद उन्होंने कई तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ फ़िल्मों में भी काम किया. आख़िरकार 9 साल के लंबे इंतज़ार के बाद तरुण ने साल 2020 में अक्षय कुमार की फ़िल्म ‘लक्ष्मी’ से बॉलीवुड में वापसी की थी.
अब कहां हैं और क्या कर रहे हैं तरुण
आज 16 साल बाद तरुण अरोड़ा (Tarun Arora) पूरी तरह से बदल चुके हैं. मुंबई छोड़कर अब वो अपने शहर बेंगलुरु में शिफ़्ट हो चुके हैं और साउथ फ़िल्म इंडस्ट्री में सक्रिय हैं. 44 वर्षीय तरुण अरोड़ा के लिए साल 2023 बेहद शानदार रहा. इस साल अब तक उनकी 4 तमिल, तेलुगु और कन्नड़ फ़िल्में रिलीज़ हो चुकी हैं.
ये भी पढ़ें: 46 साल पहले एक्टर दीपक पराशर बने थे देश के पहले Mr. India, जानिए वो अब कहां हैं