Where is KBC First Crorepati Harshvardhan Nawathe: KBC यानी ‘कौन बनेगा करोड़पति’ भारत के सबसे लोकप्रिय शो में से एक माना जाता है. ये एक गेम शो है, जिसे अमिताभ बच्चन होस्ट करते हैं. इस शो ने जहां छोटे पर्दे में अमिताभ बच्चन को एक अलग पहचान दी, वहीं, भारत के कई लोगों को करोड़पति बनाने का काम किया. ये गेम शो साल 2000 में शुरू हुआ था और अभी तक चल रहा है. 

वहीं, इस शो के सबसे पहले करोड़पति थे हर्षवर्धन नवाथे (First Crorepati of KBC). क्या आप जानते हैं केबीसी के पहले करोड़पति हर्षवर्षन नवाथे अब कहां हैं और क्या कर रहे हैं? जानिए इस लेख में. 

KBC
Image Source: hindustantimes

आइये, विस्तार से जानते हैं आजकल कहां हैं केबीसी के पहले करोड़पति (Where is KBC First Crorepati Harshvardhan Nawathe) हर्षवर्धन नवाथे.

22 साल पहले जीते थे एक करोड़ रुपये 

KBC
Image Source: bbc

Where is KBC First Crorepati Harshvardhan Nawathe: वर्ष 2000 में केबीसी यानी कौन बनेगा करोड़पति गेम शो से 1 करोड़ की धनराशि जीतने वाले पहले विजेता थे हर्षवर्धन नवाथे. इस बात अब 22 साल हो चुके हैं. ऐसे में ये जानना दिलचस्प हो सकता है कि 1st Crorepati of KBC Season 1 के विजेता हर्षवर्धन नवाथे आजकल कहां हैं और क्या कर रहे हैं. 

करोड़पति बनने के बाद ज़िंदगी 

Harshardhan Rawathe
Image Source: rediff

केबीसी के पहले कोरड़पति बनने के बाद हर्षवर्धन की ज़िंदगी एकदम से बदल गई. मीडिया संगठन BBC के अनुसार, पैसा आते ही लोगों का हर्षवर्धन के प्रति नज़रिया ही बदल गया था. जो पैसे मिले उसमें से उन्होंने अच्छा निवेश किया और पढ़ाई के लिए विदेश भी गए. 

इसके अलावा, उन्हें स्कूल और कॉलेजों में चीफ़ गेस्ट के रूप में भी इनवाइट किया जाता था. साथ ही उन्हें मॉडलिंग और एक्टिंग के कई ऑफ़र्स भी आए. इस पर हर्षवर्धन कहते हैं कि उस वक़्त मुझे जो अच्छा लगा मैंने वो किया. 

तरह-तरह के लोग देते थे सलाह 

harashwardhan rawathe
Image Source: hindustantimes

Where is KBC First Crorepati Harshvardhan Nawathe: करोड़पति बनने के बाद उन्हें अलग-अलग लोगों से अलग-अलग तरह की सलाह भी आने लगी. उनके अनुसार, लोगों को लगता था कि हर्षवर्धन के साथ कुछ बुरा भी हो सकता है. इसके अलावा, कई लोग उनके खिलाफ़ भी चले गए ये सोच कर कि इसे मिल पैसा गया और मुझे नहीं मिला. 

लोग उन्हें इधर-उधर निवेश करने की सलाह भी देने लग गए. इस पर हर्षवर्धन ने कहा कि इस तरह के हालातों से सभी को गुज़रना पड़ता है और ये सभी बातें आपको कुछ न कुछ ज़रूर सिखाती हैं. 

एक बड़ा सपना पूरा न हो सका 

Harshwardhan rawathe
Image Source: asianetnews

Where is KBC First Crorepati Harshvardhan Nawathe: हर्षवर्धन नवाथे करोड़पति तो बने, लेकिन उनका एक बड़ा सपना पूरा न हो सका. दरअसल, वो एक एक IAS ऑफ़िसर बनना चाहते थे, लेकिन वो बन न सके. इसका ज़िम्मेदार वो केबीसी से मिली शोहरत को ठहराते हैं. 

इस पर वो कहते हैं कि जिस वक़्त वो केबीसी में गए वो आईएएस की तैयारी कर रहे थे. अगर वो शो में न जाते, तो शायद वो आज एक आईएएस ऑफ़िसर बन जाते. आईएएस बनना उनका पहले सपना था, जिसे वो बहुत पहले देख चुके थे. हालांकि, उनका सपना पूरा न हो पाने के दुख को केबीसी ने थोड़ा कम ज़रूर किया. 

ये भी पढ़ें: Kaun Banega Crorepati: जानिए सीज़न दर सीज़न कितना इज़ाफा हुआ Big B की फ़ीस में

आजकल क्या कर रहे हैं हर्षवर्धन 

harshwardhan rawathe
Image Source: zeenews

Harshvardhan Nawathe KBC: हर्षवर्धन नवाथे इन दिनों मुंबई में हैं. उनकी शादी हो चुकी है. हर्षवर्धन की पत्नी एक मराठी टीवी एक्ट्रेस हैं. वहीं, उनके दो बेटे भी हैं, एक की उम्र 14 साल और दूसरे की 10 साल. 

हर्षवर्धन नवाथे एक बड़ी कॉरपोरेट कंपनी में काम करते हैं. कोरोना की शुरुआत से ही यानी तीन सालों से वो वर्क फ़ॉम होम कर रहे हैं.   

मीडिया संगठन से बात करते हुए हर्षवर्धन ने कहा कि जब मैंने एक करोड़ रुपए जीते, तो मैं एक छात्र था और मेरी शादी भी नहीं हुई थी. इसके बाद मैं कॉरपोरेट सेक्टर में गया और वहीं करियर बनाया. 

दूसरे बार भी गए थे केबीसी में 

Image Source: BBC

Harshvardhan Nawathe KBC: केबीसी के नियम के अनुसार, केबीसी में जाने और धनराशि जीतने के बाद व्यक्ति दूसरी बार हॉट सीट पर नहीं बैठ सकता है. लेकिन, हर्षवर्धन दो बार जा चुके हैं. दरअसल, दूसरी बार उन्हें एक सेलिब्रिटी गेस्ट के रूप में आमंत्रित किया गया था. उन्होंने 25 लाख रुपए जीते थे और ये रक़म उन्होंने चैरिटी में दे दी थी. 

ये भी पढे़ं: कहानी उस IPS ऑफ़िसर की, जो 14 साल की उम्र में KBC जीतकर बना था करोड़पति