Where Is Onida TV Devils: 80 के दशक में टीवी स्टेटस सिंबल हुआ करते थे और ओनिडा टीवी ने इसका फायदा उठाया. उसने एक एड बनाया जिसका टाइटल था “Neighbour’s envy, owner’s pride”. इस विज्ञापन में एक डेविल यानी शैतान दिखाई देता था. उसकी हरे की टोपी पर दो सींग होते थे.
ये विज्ञापन काफ़ी फ़ेमस हुआ और इससे ओनिडा टीवी ने काफ़ी मुनाफ़ा भी कमाया. बच्चों के बीच तो ये टीवी वाले डेविल के रूप में फ़ेमस था. इसे देख आज भी लोगों की यादें ताज़ा हो जाती हैं. मगर क्या आप जानते हैं ये डेविल का रोल करने वाले कलाकार कहां हैं और आजकल क्या कर रहे हैं. चलिए आपको बताते हैं…
ये भी पढ़ें:ये हैं म्यूज़िक डायरेक्टर्स की वो 11 आइकॉनिक जोड़ियां, जो कई दशकों से बॉलीवुड पर रूल कर रही हैं
ओनिडा द्वारा चुना गया पहला डेविल डेविड व्हिटब्रेड था. वो एक मॉडल समन्वयक थे लेकिन किसी तरह उनका रूप और व्यक्तित्व भूमिका इसके अनुकूल था. इसलिए उसे सेलेक्ट कर लिया गया. व्हिटब्रेड ने अगले 14 वर्षों तक ओनिडा के एड में डेविल की भूमिका निभाई.
ये भी पढ़ें: 80s और 90s के वो 15 भूले बिसरे विज्ञापन जिन्हें देखते ही उस दौर की यादें ताज़ा हो जाएंगी
व्हिटब्रेड अब कोरियोग्राफ़ी करते हैं और अपने परिवार के साथ कुन्नूर में रहते हैं. उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था कि अंतिम विज्ञापन के लिए उनके अभी भी लगभग 3.5 लाख रुपये बकाया थे, जो मिले नहीं.
व्हिटब्रेड के एड छोड़ने के बाद जल्द ही उसे वापस लाने के प्रयास किए गए. टीवी सीरियल ‘जस्सी जैसी कोई नहीं’ में अपनी भूमिका के लिए प्रसिद्ध राजेश खेरा ने 2004 में शैतान की भूमिका निभाई.
अभिनेता को 2014 में हेट स्टोरी 2 में देखा गया था.
उन्होंने फे़वीक्विक के इस प्रसिद्ध विज्ञापन में भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी.
उन्हें शो ‘शिट, यार’ में देखा गया था! डिज्नी + हॉटस्टार पर.
अभिनेता आमिर बशीर ने भी एक 1 से भी कम समय के लिए डेविल के रूप में काम किया था. वो फिल्मों में एक जाना माना चेहरा हैं और उन्होंने 2014 में हैदर में अभिनय किया था.
तब से उन्हें कई परियोजनाओं में देखा गया है, जैसे कि ‘सेक्रेड गेम्स’ में माजिद, ‘इनसाइड एज’ में यशवर्धन पाटिल और ए सूटेबल बॉय में नवाब साहब.
डेविल बनने की कतार में अगला नंबर आशीष चौधरी का था. ओनिडा की उत्पाद श्रृंखला तब तक काफ़ी विस्तृत हो चुकी थी, इसलिए उन्होंने टीवी के अलावा और भी बहुत कुछ बेचा.
आशीष कुछ रियलिटी शोज में नज़र आ चुके हैं. उन्होंने ‘खतरों के खिलाड़ी’ जीता और 2015 में ‘झलक दिखला जा 8’ में भी भाग लिया.
वो अब हिंदुस्तान टॉकीज, एक फिल्म और डिजिटल कंटेंट प्रोडक्शन हाउस के निर्माता हैं. वो इंडियन गेमिंग लीग नामक एक स्टार्ट-अप से भी जुड़े हैं.
दुर्भाग्य से ओनिडा को 2009 में इस डेविल से छुटकारा पाना पड़ा. लेकिन ये आज भी उस दौर के लोगों के मन में हमेशा ‘डेविल वाले टीवी’ के रूप में बसा रहेगा.