Where Is Onida TV Devils: 80 के दशक में टीवी स्टेटस सिंबल हुआ करते थे और ओनिडा टीवी ने इसका फायदा उठाया. उसने एक एड बनाया जिसका टाइटल था “Neighbour’s envy, owner’s pride”. इस विज्ञापन में एक डेविल यानी शैतान दिखाई देता था. उसकी हरे की टोपी पर दो सींग होते थे.

Onida TV Devils
businessline

ये विज्ञापन काफ़ी फ़ेमस हुआ और इससे ओनिडा टीवी ने काफ़ी मुनाफ़ा भी कमाया. बच्चों के बीच तो ये टीवी वाले डेविल के रूप में फ़ेमस था. इसे देख आज भी लोगों की यादें ताज़ा हो जाती हैं. मगर क्या आप जानते हैं ये डेविल का रोल करने वाले कलाकार कहां हैं और आजकल क्या कर रहे हैं. चलिए आपको बताते हैं… 

ये भी पढ़ें:ये हैं म्यूज़िक डायरेक्टर्स की वो 11 आइकॉनिक जोड़ियां, जो कई दशकों से बॉलीवुड पर रूल कर रही हैं

ओनिडा द्वारा चुना गया पहला डेविल डेविड व्हिटब्रेड था. वो एक मॉडल समन्वयक थे लेकिन किसी तरह उनका रूप और व्यक्तित्व भूमिका इसके अनुकूल था. इसलिए उसे सेलेक्ट कर लिया गया. व्हिटब्रेड ने अगले 14 वर्षों तक ओनिडा के एड में डेविल की भूमिका निभाई.

ये भी पढ़ें: 80s और 90s के वो 15 भूले बिसरे विज्ञापन जिन्हें देखते ही उस दौर की यादें ताज़ा हो जाएंगी

Onida TV Devils
hindu

व्हिटब्रेड अब कोरियोग्राफ़ी करते हैं और अपने परिवार के साथ कुन्नूर में रहते हैं. उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था कि अंतिम विज्ञापन के लिए उनके अभी भी लगभग 3.5 लाख रुपये बकाया थे, जो मिले नहीं.

Onida TV Devils
Indian Epress

व्हिटब्रेड के एड छोड़ने के बाद जल्द ही उसे वापस लाने के प्रयास किए गए. टीवी सीरियल ‘जस्सी जैसी कोई नहीं’ में अपनी भूमिका के लिए प्रसिद्ध राजेश खेरा ने 2004 में शैतान की भूमिका निभाई.

Onida TV Devil
vidyadharbhatte

अभिनेता को 2014 में हेट स्टोरी 2 में देखा गया था.

Onida TV Devils
telly

उन्होंने फे़वीक्विक के इस प्रसिद्ध विज्ञापन में भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी.

उन्हें शो ‘शिट, यार’ में देखा गया था! डिज्नी + हॉटस्टार पर.

अभिनेता आमिर बशीर ने भी एक 1 से भी कम समय के लिए डेविल के रूप में काम किया था. वो फिल्मों में एक जाना माना चेहरा हैं और उन्होंने 2014 में हैदर में अभिनय किया था.

Onida TV Devils
filmysphere

तब से उन्हें कई परियोजनाओं में देखा गया है, जैसे कि ‘सेक्रेड गेम्स’ में माजिद, ‘इनसाइड एज’ में यशवर्धन पाटिल और ए सूटेबल बॉय में नवाब साहब.

Onida TV Devils
Free Press

 डेविल बनने की कतार में अगला नंबर आशीष चौधरी का था. ओनिडा की उत्पाद श्रृंखला तब तक काफ़ी विस्तृत हो चुकी थी, इसलिए उन्होंने टीवी के अलावा और भी बहुत कुछ बेचा.

Onida TV Devils
irozneen

आशीष कुछ रियलिटी शोज में नज़र आ चुके हैं. उन्होंने ‘खतरों के खिलाड़ी’ जीता और 2015 में ‘झलक दिखला जा 8’ में भी भाग लिया.

Onida TV Devil
colors.in

वो अब हिंदुस्तान टॉकीज, एक फिल्म और डिजिटल कंटेंट प्रोडक्शन हाउस के निर्माता हैं. वो इंडियन गेमिंग लीग नामक एक स्टार्ट-अप से भी जुड़े हैं.

Onida TV Devils
thehindubusinessline

दुर्भाग्य से ओनिडा को 2009 में इस डेविल से छुटकारा पाना पड़ा. लेकिन ये आज भी उस दौर के लोगों के मन में हमेशा ‘डेविल वाले टीवी’ के रूप में बसा रहेगा.