Pyaar Ka Punchnama Actor Raayo S Bakhirta: साल 2011 में फ़िल्म आई ‘प्यार का पंचनामा’ (Pyaar Ka Punchnama). तीन लड़कों की दोस्ती और उनकी गर्लफ़्रेंड्स पर बेस्ड ये मूवी कल्ट बन गई. ज़बरदस्त कॉमेडी थी. हालांकि, फ़िल्म में जिस तरह लड़कियों को दिखाया गया था, वो बात बहुत से लोगों को अखरी भी थी. मगर हम आज बात उसकी नहीं कर रहे. बल्क़ि फ़िल्म के एक अहम क़िरदार ‘चौधरी’ की कर रहे हैं.

JustWatch

चौधरी याद है न आपको? यक़ीनन याद होगा. रज्जो, लिक्विड और चौधरी की दोस्ती को देख कर न जाने कितने लड़कों की तिकड़ी ने एकसाथ फ़्लैट शेयर किया होगा.

Pyaar Ka Punchnama Actor Raayo S Bakhirta

अब रज्जो का क़िरदार  निभाने वाले कार्तिक आर्यन तो बॉलीवुड के बड़े स्टार बन गए हैं. लिक्विड यानी कि दिव्येन्दु शर्मा भी मिर्जापुर से सबको रौंद डाले हैं. मगर चौधरी कहां है?

amazon

आपके मन में कई बार ये सवाल आया होगा कि यार जब इस फ़िल्म के दो मेन लीड्स को इतनी पॉपुलैरिटी और काम मिला तो फिर चौधरी का क़िरदार निभाने वाला एक्टर कहां ग़ायब हो गया? तो चलिए बताते हैं आपको कि ये एक्टर अब क्या कर रहा है.

दर्शकों की निगाह से दूर, मगर फ़िल्मों से नहीं

बता दें, फ़िल्म में विक्रांत चौधरी का रोल निभाने वाले इस एक्टर का नाम Raayo S Bakhirta है. प्यार का पंचनामा के बाद ये एक्टर दर्शकों की निगाह से भले ही दूर हो गया, मगर इसका मतलब ये नहीं है कि उन्होंने एक्टिंग छोड़ दी या फ़िल्में नहीं कीं. हां, वो कार्तिक और दिव्येन्दु की तरह पॉपुलर नहीं हुए. वजह यही थी कि उनकी फ़िल्में बॉक्स ऑफ़िस पर कुछ कमाल नहीं कर पाईं. (Pyaar Ka Punchnama Actor Raayo S Bakhirta)

mensxp

Raayo प्यार के पंचनामा के अलावा भी कई फ़िल्में कर चुके हैं. इनमें अनीश खन्ना निर्देशित इश्क एक्चुअली, श्रवणकुमार तिवारी निर्देशित 706 और शांतनु अनंत तांबे की फ़िल्म Unknown Caller शामिल है. ये सभी फ़िल्में प्यार का पंचनामा के बाद रिलीज़ हुई थीं.

क्यों नहीं मिला ज़्यादा काम?

Raayo फ़िल्म इंडस्ट्री में कार्तिक और दिव्येन्दु की तरह सफ़ल नहीं हो पाए, मगर उन्हें इसका मलाल नहीं है. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया कि हर एक्टर अपने आप में अलग होता है, आप तुलना नहीं कर सकते. साथ ही, बहुत से लोगों को ‘न’ बोलने की वजह से उन्हें ज़्यादा काम नहीं मिल पाया.

India Forums

‘पहले मुझे इंडस्ट्री के तौर-तरीकों की समझ नहीं थी, इसलिए मैंने बहुत से महत्वपूर्ण लोगों को न बोल दिया. आप ज़िंदगी भर सीखते हैं. मेरे पास जो आया मैंने उसे ही चूज़ किया. मैं जज नहीं कर सकता, हर तरह के कंटेंट के लिए यहां ऑडियंस है.’ 

ये भी पढ़ें: ‘परदेस’ फ़िल्म की ‘ग़ुस्सैल आंटी’ याद हैं आपको? देखिए 25 साल बाद कितना बदल चुका है उनका Look

बता दें, Raayo की अगली फ़िल्म DNA Mein Gandhiji जल्द रिलीज़ हो सकती है. इसमें उनके साथ संजय मिश्रा और राजेश शर्मा जैसे बड़े एक्टर्स नज़र आएंगे.