Where is Ramayan Show Surpanakha: रामानंद सागर ने साल 1987 में टीवी शो ‘रामायण’ बना कर भारतीय टीवी का चेहरा बदल दिया था. ये आइकॉनिक शो आज भी लोगों के बीच फ़ेमस है. शो का हर क़िरदार लोगों के ज़ेहन में ताज़ा है. ‘शूर्पणखा’ का किरदार भी ऐसा ही था, जिसे रेणु धारीवाल (Renu Dhariwal) ने निभाया था. ऐसे में आइए जानते हैं कि 36 साल बाद रेणु धारीवाल क्या कर रही हैं? (What Is Renu Dhariwal Khanolkar Doing These Days?)

आइए बताते हैं आपको टीवी शो ‘रामायण’ की शूर्पणखा आजकल क्या कर रही हैं- (Where is Ramayana Show Surpanakha)

Renu Dhariwal TV Show: रामानंद सागर द्वारा बनाए गए इस Mythological शो में अरुण गोविल, दीपिका चिखलिया, सुनील लाहिड़ी, दारा सिंह समेत कई कलाकारों ने अहम भूमिकाएं निभाई थीं. इनमें से कुछ चुनिंदा कलाकारों को ऑडियंस आज भी याद करती हैं. जिसमें शूर्पणखा का किरदार निभाने वाली रेणु धारीवाल खानोलकर भी शामिल हैं. वही शूर्पणखा, जिसके कारण राम-रावण के बीच युद्ध हुआ.

लक्ष्मण ने उनकी नाक काट दी थी उसी का बदला लेने के लिए शूर्पणखा ने भाई रावण को उकसाया और नतीजा सीता हरण व रावण के वध के रूप में देखने को मिला.

रेणु पहले थिएटर में काम करती थीं. मुंबई में उन्होंने रोशन तनेजा के एक्टिंग स्कूल में पढ़ाई की. वहां गोविंदा उनके क्लासमेट हुआ करते थे. रामानंद सागर उन्हें ‘पुरुष’ नाम के नाटक में देखकर काफी प्रभावित हुए थे और तुरंत शूर्पणखा के रोल के लिए ऑडिशन देने बुलाया.

ऑडिशन में उन्हें राक्षसी राजकुमारी की तरह ही हंसना था. इसी हंसी की बदौलत वो ‘शूर्पणखा’ के रूप में रामानंद सागर की नजरों में चढ़ गईं.

रेणू ने रामायण के अलावा, बी.आर. चोपड़ा की टीवी सीरीज़ ‘चुन्नी’ और हेमा मालिनी की डायरेक्टोरियल डेब्यू फिल्म ‘दिल आशना है’ में भी काम किया. इसके अलावा भी उन्होंने कई फ़िल्मों में काम किया.

जब उन्होंने शूर्पणखा का रोल किया था, तब वो महज़ 22 साल की थीं. मगर आज वो 58 साल की हो चुकी हैं. रेणु धारीवाल ने शादी के बाद खानोलकर सरनेम ले लिया. उनका का एक 23 वर्षीय बेटा है.

बता दें, एक्टिंग में नाम कमाने के बाद रेणु ने राजनीति के मैदान में रख दिया था. वो कांग्रेस पार्टी के साथ जुड़ी हैं. रेणु फिलहाल मुंबई में अंधेरी स्थित अपार्टमेंट में अपने पति और बेटे के साथ रहती हैं

ये भी पढ़ें: रावण से लेकर हनुमान तक, 1987 की रामायण के वो क़िरदार जो दुनिया छोड़ गए, लेकिन दिलों में ज़िन्दा हैं