90 के दशक के बच्चों के लिए ‘शक्तिमान’ एक सुनहरी याद है. दूरदर्शन पर आने वाले इस आइकॉनिक सीरियल को देख कर पूरा बचपन निकला है. उस वक़्त सीरियल और उसके किरादरों ने ख़ूब लोकप्रियता भी हासिल की थी. शक्तिमान की प्रेमिका और पत्रकार बनी गीता विश्वास का किरदार भी काफ़ी मशहूर हुआ था, जिसे पर्दे पर वैष्णवी महंत ने निभाया था. (Where Is Shaktimaan Fame Geeta Vishwas Aka Vaishnavi Mahant)
मगर क्या आप जानते हैं कि जर्नलिस्ट गीता विश्वास का किरदार निभा कर घर-घर में मशहूर हुईं वैष्णवी महंत आजकल कहां हैं और कैसी नज़र आती हैं?
आइए बताते हैं कहां हैं आजकल 1997 के शो ‘शक्तिमान’ की वैष्णवी महंत-
हॉरर फ़िल्म से शुरू हुआ करियर
वैष्णवी का जन्म मुंबई में हुआ था. बचपन में उनका परिवार हैदराबाद शिफ़्ट हो गया था. उस वक्त वैष्णवी सोचती थीं कि वो एक वैज्ञानिक बनेंगी. छुट्टियां मनाने के लिए वैष्णवी मुंबई आती रहती थीं. यहीं पर उन्हें रामसे ब्रदर्स की फ़िल्म में काम मिल गया.
1988 में उन्होंने फ़िल्म ‘वीराना’ के साथ अपना एक्टिंग डेब्यू किया था. उस वक़्त उनकी उम्र महज़ 14 साल थी. इसके बाद वो ‘लाडला’, ‘बाबुल’, ‘दानवीर’ और ‘बंबई का बाबू’ जैसी कई सारी फ़िल्मों में नज़र आईं, लेकिन अपनी कोई ख़ास पहचान नहीं बना पाईं.
शक्तिमान ने वैष्णवी को किया घर-घर फ़ेमस
साल 1997 में टीवी पर ‘शक्तिमान’ का प्रसारण शुरू हुआ. सीरियल में गीता विश्वास का रोल कर वैष्णवी इतनी मशहूर हुईं कि वो गीता के नाम से हर घर में जानी जाने लगीं और आखिरकार उन्हें वह सफलता मिली जिसका उन्हें इंतजार था.
वैष्णवी ने ‘शक्तिमान’ के अलावा ‘छूना है आसमान’, ‘सपने सुहाने लड़कपन के’, ‘टशन है इश्क़’, ‘यह उन दिनों की बात है’, ‘हम पांच फिर से’, ‘कसौटी जिंदगी की’, ‘एक लड़की अनजानी सी’, ‘मिले जब हम तुम’, ‘दिल से दिल तक’ और ‘मिटेगी लक्ष्मण रेखा’ सहित कई सीरियल्स में काम किया. मगर शक्तिमान वाली पॉपुलैरिटी उन्हें फिर नहीं मिली.
वैष्णवी आज भी एंटरटेनमेंट इंंडस्ट्री में एक्टिव हैं. वो कलर्स के शो ‘परिणीति’ में ताई जी का किरदार निभा रही हैं. वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और लगातार अपनी तस्वीरें यहां पोस्ट करती रहती है. Insta पर उनके क़रीब 2 लाख फ़ॉलोवर्स हैं.
ये भी पढ़ें: Before & After: पहले घनघोर बालों से घिरा था इन 10 स्टार्स का शरीर, देखिए शेव करने के बाद वाला Look