Where is Singer Bali Brahmabhat Now: 90 के दशक में इंडियन पॉप म्यूज़िक अपने पीक पर था. उस दौर में लोग लकी अली, अलीशा चिनॉय, सुनीता राव, फाल्गुनी पाठक, अनाइडा, बाबा सहगल, श्वेता शेट्टी, अनामिका, ‘यूफ़ोरिया’, ‘सिल्क रूट’, ‘आर्यन्स’ के सगानों का काफ़ी पसंद किया करते थे. इन्हीं में से एक बॉलीवुड सिंगर बाली ब्रह्मभट्ट (Bali Brahmbhatt) भी हुआ करते थे. बाली ब्रह्मभट्ट ने 90s में कई सुपरहिट गाने गाये थे. फ़ैंस आज भी उन्हें ‘अम्मा देख तेरा मुंडा बिगड़ा जाए’ गाने के लिए जानते हैं. लेकिन बाली ब्रह्मभट्ट पिछले 2 दशकों से बॉलीवुड से ग़ायब हैं.

ये भी पढ़िए: जानिए 90s के हिट सॉन्ग Humma Humma व O Meri Munni के सिंगर Remo Fernandes अब कहां हैं

Qobuz

बॉलीवुड सिंगर बाली ब्रह्मभट्ट (Bali Brahmbhatt) का जन्म केन्या के नैरोबी शहर में हुआ था. गुजराती मूल के ‘बाली ब्रह्मभट्ट’ नैरोबी में कॉलेज के दिनों से ही अपने दोस्तों के बैंड में गिटार बजाया करते थे. इसके बाद वो इंग्लिश और हिंदी गानों के रिमिक्स भी बनाने लगे. इसके बाद वो म्यूज़िक इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिए अमेरिका चले गए. 90 के दशक की शुरुआत में उनका सॉन्ग ‘पटेल रैप’ अमेरिका में काफ़ी मशहूर हुआ. इसी दौरान इनकी मुलाक़ात बॉलीवुड के मशहूर म्यूज़िक डायरेक्टर बप्पी लाहिड़ी से हुई. इसके बाद उन्होंने बप्पी दा के साथ एक गाने की रिकॉर्डिंग की.

Bizasialive

बाली ब्रह्मभट्ट ‘कूक कूक कूकी ओ चढ़ गई’ सॉन्ग

बाली ब्रह्मभट्ट (Bali Brahmbhatt) ख़ासतौर पर अपने डिस्को सांग्स के लिए जाने थे. बाली ब्रह्मभट्ट ने बतौर सिंगर साल 1993 में फ़िल्म ‘बम विस्फोट’ के ‘लेना है लेना है’ गाने से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. बॉलीवुड फ़िल्मों के अलावा वो पॉप सांग्स के लिए भी काफ़ी मशहूर थे. साल 1999 में रिलीज़ हुआ उनका अल्बम Kamaal Hi Kamaal का ‘कूक कूक कूकी ओ चढ़ गई’ सॉन्ग बेहद हिट रहा था.

ये भी पढ़ें: 46 साल पहले एक्टर दीपक पराशर बने थे देश के पहले Mr. India, जानिए वो अब कहां हैं

इन सॉन्ग्स ने बनाया मशहूर

बाली ब्रह्मभट्ट (Bali Brahmbhatt) ने 90 के दशक में कई हिट डांसिंग सॉन्ग्स गाये थे. इनमें ‘तू रूप की रानी तू चोरों का राजा’, ‘अम्मा देख तेरा मुंडा बिगड़ा जाए’, ‘पंप अप दभंगड़ा’, ‘शादी करके फंस गया यार’, ‘कदी ते आना बल्ली दी गल्ली’, ‘बंजारा ये दिल हुआ बंजारा’, ‘तारों का चमकता गहना हो’, ‘उसने बोला केम छे’ और ‘यहां पे शांति-शांति है’ समेत कई सुपरहिट गाने शामिल हैं.

अब कहां हैं और क्या कर रहे हैं

बॉलीवुड में बतौर सिंगर म्यूज़िक डायरेक्टर और रैपर बाली ब्रह्मभट्ट (Bali Brahmbhatt) ने अपने क़रीब 20 साल के करियर में कई सुपरहिट सॉन्ग दिए. वो साल 1993 से 2012 तक बॉलीवुड में एक्टिव थे. इसके बाद उन्होंने इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया. बाली ब्रह्मभट्ट अब लंदन में रहते हैं और लंदन के ‘लाइका गोल्ड रेडियो’ में आरजे का काम करते हैं. ये ब्रिटेन का पहला और एकमात्र रेट्रो एशियाई म्यूज़िक स्टेशन है. इस रेडियो स्टेशन पर बाली ब्रह्मभट्ट का 1 बजे ‘गोल्ड दोपहर’ नाम का शो प्रसारित होता है.

Facebook

बाली ब्रह्मभट्ट (Bali Brahmbhatt) को आज भी संगीत से काफ़ी लगाव है और दुनियाभर में स्टेज शो करते रहते हैं.

ये भी पढ़िए: जानिए ‘क्या हुआ तेरा वादा’ गाने से रातों-रात स्टार बनने वाले एक्टर तारिक़ ख़ान अब कहां हैं