Where is TV Show Buniyaad Lajjo Ji Nowadays : 90 के दशक में आने वाले ऐसे कई टीवी सीरियल्स थे, जिन्होंने दर्शकों के दिलों में परमानेंट जगह बना ली. इनमें से एक सीरियल था ‘बुनियाद’ (Buniyaad), जो 1986 में एयर हुआ था. इस सीरियल में आलोक नाथ (Alok Nath), नीना गुप्ता (Neena Gupta), किरण जोनेजा, अनीता कंवर (Anita Kanwal) जैसे कई फ़ेमस टीवी सेलेब्स ने काम किया था. भारत के बंटवारे पर आधारित ये सीरियल उस दौर में आया था, जब भारतीय दर्शकों का टेलीविज़न से जुड़ाव सीमित था.

इस सीरियल के बारे में ऐसी कई चीज़ें हैं, जिन्हें आज भी दर्शक याद करते हैं. चाहें वो अनूप जलोटा की आवाज़ में ‘बुनियाद’ के गाने की बात हो, या फिर इस सीरियल में ‘लज्जो जी’ (Lajjo Ji) का क़िरदार हो. एक्ट्रेस अनीता कंवर को इस किरदार के लिए आज भी याद किया जाता है. आइए आपको बताते हैं कि सीरियल ‘बुनियाद’ की ‘लज्जो जी’ अब कहां हैं और क्या कर रही हैं.

india today

ये भी पढ़ें: 90s के वो 8 प्रोग्रेसिव टीवी शो, जिनमें नज़र आए थे महिला केंद्रित सशक्त किरदार

‘बुनियाद’ में निभाया था अहम किरदार

इस सीरियल में उन्होंने 70 साल की घर की सख्त मुखिया ‘लज्जो जी’ का क़िरदार निभाया था. वो इस किरदार के ज़रिए घर-घर में इतनी फ़ेमस हो गई थीं कि लोग उन्हें ऑनस्क्रीन तो क्या ऑफ़स्क्रीन भी उनके कैरेक्टर के नाम से पहचानने लगे थे. ये सीरियल शोले के डायरेक्टर रमेश सिप्पी (Ramesh Sippi) के निर्देशन में बना था. उन्होंने अपने कैरेक्टर को इतनी बखूबी से निभाया था कि कोई यकीन ही नहीं करता था कि वो असलियत में उनकी उम्र 70 साल से काफ़ी कम है.

imdb

अपनी उम्र से ज़्यादा का रोल निभाकर हो गई थीं परेशान

अनीता ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि वो अपने से बड़े एक्टर्स की मां के रोल के लिए ऑफर्स मिलने से परेशान हो गई थीं. उन्होंने बताया था, “मेरे काम पर टिप्पणी करने के लिए समय निकालने के लिए मैं आपकी तारीफ़ करती हूं. हालांकि, इसे हर जगह ले जाना अब एक बोझ बन गया है. मैं जहां जाती हूं, मुझे सब लज्जो जी बुलाते हैं. मेरा असली नाम भुला दिया गया है. वो ये भी भूल गए हैं कि मैं बुनियाद की 70 साल की औरत नहीं हूं. मैं एक लड़की हूं, जिसे अच्छा समय बिताना अच्छा लगता है. मैं वो टिपिकल चीज़ें एन्जॉय करती हूं, जो मेरी उम्र की लड़कियां पसंद करती हैं.”

national herald

एक्टिंग की दुनिया से हुईं ग़ायब

अपनी इस छवि को तोड़ने के लिए वो सीरियल ‘सबूत’ में इंस्पेक्टर केसी के किरदार में नज़र आई थीं. इसके अलावा मातृसत्तात्मक छवि को तोड़ने के लिए, उन्होंने राजेश खन्ना की बहू ‘अमृत’ की भूमिका भी निभाई थी. हालांकि, उनके फैंस ने उन्हें इस कैरेक्टर में पसंद नहीं किया. जब एक्ट्रेस को अपने मनमुताबिक रोल नहीं मिले, तो उन्होंने शोबिज़ और लाइमलाइट से दूरी बना ली. कई मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो फ़िल्मों और सीरियल्स की दुनिया से दूर हो चुकीं ये एक्ट्रेस अब गुरुग्राम में रहती हैं.

masala

ये भी पढ़ें: जानिए 90s के सुपरहिट एक्टर संजू बाबा क्यों लगाते थे ‘लाल टीका’, दिलचस्प है इसके पीछे की कहानी