भारतीय सिनेमा को विदेशों में भी ख़ूब पसंद किया जाता है. केवल साउथ एशियन कंट्रीज़ ही अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, ब्रिटेन, रूस, अफ़्रीकी देशों में भी भारतीय फ़िल्मों को काफ़ी पसंद किया जाता है. यही वजह है कि पिछले कुछ सालों से बॉलीवुड फ़िल्मों को दुनियाभर के सिनेमाघरों में भी रिलीज़ किया जा रहा है. हाल ही में रिलीज़ हुई भारतीय फ़िल्मों ‘पठान’, ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’, ‘गदर 2’ और ‘जवान’ ने दुनियाभर में करोड़ों की कमाई की है. क्या आप जानते हैं कि वो कौन सी हिंदी फ़िल्म थी जिसने सबसे पहले विदेश में 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार किया था?

ये भी पढ़िए: पहचान कौन? कभी डायरेक्टर ने फ़िल्म के सेट से धक्का मारकर निकाला था, आज है बॉलीवुड का धाकड़ विलेन

koimoi

पिछले कुछ सालों में भारतीय फ़िल्में विदेशों में काफ़ी पसंद की जाने लगी हैं. इस लिस्ट में ‘3 इडियट्स’, ‘हैप्पी न्यू ईयर’, ‘चेन्नई एक्सप्रेस’, ‘धूम 3’, ‘दंगल’, ‘2.0’, ‘दिलवाले’, ‘ठग्स ऑफ़ हिंदोस्तान’, ‘टॉयलेट एक प्रेम कथा’, ‘बाहुबली’, ‘संजू’, ‘पिके’, ‘टाइगर ज़िंदा है’, ‘बजरंगी भाईजान, ‘सुलतान’, ‘RRR’, ‘KGF’, ‘पठान’, ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ और ‘जवान’ वो भारतीय फ़िल्में हैं जो विदेशों में 100 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर चुकी हैं.

koimoi

बता दें कि ये एक ऐसी बॉलीवुड फ़िल्म थी जिसमें न तो कोई बड़ी स्टारकास्ट थी, न ही ये बिग बजट फ़िल्म थी. बावजूद इसके इस फ़िल्म ने विदेशों में कमाई का रिकॉर्ड बनाया था. महज 5 करोड़ रुपये के मामूली बजट में बनी इस फ़िल्म में नसीरुद्दीन शाह, रणदीप हुडा, शेफाली शाह, विजय राज, रजत कपूर, सोनी राजदान, लिलेट दुबे, और तिलोत्तमा शोम जैसे कलाकार नज़र आये थे.

mubi

मीरा नायर (Mira Nair) द्वारा निर्देशित इस कॉमेडी-ड्रामा फ़िल्म का नाम मानसून वेडिंग (Monsoon Wedding) था. साल 2001 में आई इस फ़िल्म की कहानी एक पंजाबी-हिंदू परिवार की शादी पर बेस्ड थी. दरअसल, इस फ़िल्म से अमेरिकी प्रोड्यूसर भी जुड़े थे, ऐसे में इसे उस दौर की अन्य भारतीय फ़िल्मों की तुलना में व्यापक ग्लोबल रिलीज़ मिली थी.

ottplay

मीरा नायर की ये बेहतरीन फ़िल्म तब रिलीज़ हुई थी जब भारतीय सिनेमा बदलाव के दौर में था. ऐसे में समीक्षकों ने इस फ़िल्म की काफ़ी सराहना की थी. फ़िल्म ने प्रतिष्ठित ‘Venice Film Festival’ में ‘गोल्डन लायन’ अवॉर्ड जीता था. इसके अलावा बाफ्टा और गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स में सर्वश्रेष्ठ विदेशी भाषा फ़िल्म कैटेगरी में नॉमिनेशन भी मिला.

alamy

मीरा नायर की फ़िल्म मानसून वेडिंग (Monsoon Wedding) ने इंडियन बॉक्स ऑफ़िस पर क़रीब 20 करोड़ रुपये की कमाई की थी. जबकि इंटरनेशनल बॉक्स ऑफ़िस पर 30 मिलियन डॉलर (248 करोड़ रुपये) से अधिक का कलेक्शन किया था.

ये भी पढ़िए: 4 साल की उम्र में की थी सिंगिंग शुरू, 16 की उम्र में जीता ‘नेशनल अवॉर्ड’, पहचाना कौन है ये सिंगर?