Who Is Aiyyo Girl Comedian Shraddha Jain: Aiyyo गर्ल की कहानी क्या है, जो एक बार फिर इंटरनेट की दुनिया में चर्चा का विषय बन गई है. हम बात कर रहे हैं स्टैंड अप कॉमेडियन और इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर श्रद्धा जैन की. ये हालही में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिली.

श्रद्धा एक डिजिटल क्रिएटर हैं, जो अपने अकाउंट पर फ़नी और रिलेटेबल रील्स डालने के लिए पॉपुलर हैं. जो हालही में कांतारा के सुपरस्टार ऋषब शेट्टी, KGF एक्टर यश सहित अन्य कन्नड़ स्टार्स के साथ प्रधानमंत्री से मिलने पहुंची थी. जहां प्रधानमंत्री उनसे मिलते ही बोले Aiyyo! हम उसी श्रद्धा की बात कर रहे हैं जिसका एक रील वायरल हो रहा है. तो चलिए थोड़े विस्तार से जानते हैं श्रद्धा जैन के बारे में.

ये भी पढ़ें- वो पॉपुलर Indian Influencers जिनका टैलेंट पहुंचा Bollywood तक, हुई फ़िल्मी करियर की शुरुआत

कौन है इंस्टाग्राम की वायरल Aiyyo गर्ल Shraddha Jain-

पॉपुलर कॉमेडियन और डिजिटल क्रिएटर श्रद्धा ने प्रधानमंत्री से मिलने के बाद सोशल मीडिया पर ख़ुशी ज़ाहिर की और कहा, “जैसे ही मैं उनसे मिली, तो उन्होंने मुझे देखते ही कहा, “Aiyyo”. दरअसल मैं Aiyyo अपने नाम के पहले लगाती हूं और ये सुनकर मैं चौंक गई कि उन्हें याद था.” देखिये वीडियो-

आगे बढ़ते हुए श्रद्धा ने बताया कि कैसे प्रधानमंत्री साउथ फ़िल्म इंडस्ट्री और कन्नड़ सिनेमा की तारीफ़ कर रहे थे. दरअसल श्रद्धा बीते दिनों से अपनी रील की वजह से काफ़ी वायरल हो रही थीं. जहां उन्होंने कंपनी में एम्प्लॉयी को Lay Off यानी छंटनी के ऊपर एक रील बनाई, जिससे देश के काफ़ी युवा कनेक्ट कर पा रहे थे.

Lay Off Viral Reel-

इस वीडियो पर अबतक 24 लाख से भी ज़्यादा व्यूज़ हो चुके हैं. जिसपर फ़ेमस शार्क अमन गुप्ता सहित कई सेलेब्स ने कमेंट किया है.

(Who Is Aiyyo Girl Shraddha Jain ?)

श्रद्धा जैन ने रेडियो इंडस्ट्री में 9 साल बिताया था

श्रद्धा खुद को एक डिजिटल क्रिएटर मानती हैं. जहां वो अलग-अलग केटेगरी में वीडियोज़ बनाती हैं और उसे पोस्ट करती हैं. उनके LinkedIn प्रोफ़ाइल के हिसाब से वो बेंगलुरु की रहने वाली हैं और उन्होंने रेडियो इंडस्ट्री में कुल 9 साल काम किया था. साथ ही उन्होंने टेलीविज़न इंडस्ट्री और फ़िल्मों में भी काम किया है. हालही में श्रद्धा आयुष्मान खुराना और रकुल प्रीत स्टारर फ़िल्म ‘Doctor G’ में भी दिखाई दी थी.

The New Indian Express

श्रद्धा खुद को एक “Storyteller” कहती हैं. वहीं अगर हम उनके सोशल प्रेज़ेंस की बात करें, तो इंस्टाग्राम पर उनके 697K फ़ॉलोवर्स और LinkedIn पर उनके 84 हज़ार से भी ज़्यादा फ़ॉलोवर्स हैं. श्रद्धा अपने सोशल अकाउंट पर काफ़ी एक्टिव रहती हैं.

चलिए देखते हैं श्रद्धा जैन के पॉपुलर वीडियोज़-