
हालांकि, इस विवाद के बीच फ़रमानी नाज़ का कहना है कि वो एक कलाकार हैं और हर तरह के गाने गाती हैं. उनके बच्चे की परवरिश और उनका घर भी इसी हुनर की बदौलत चलता है. ऐसे में आइए जानते हैं कौन है ये वायरल सिंगर और क्या है उनकी लाइफ़ स्टोरी.
यूपी के छोटे से गांव की रहने वाली हैं सिंगर फ़रमानी नाज़ (Farmani Naz Singer)
पति ने छोड़ा, बेटे की अकेले कर रहीं परवरिश

आवाज़ ने दी बच्चे की अच्छी परवरिश करने की उम्मीद
पति के छोड़ने के बाद फरमानी अपने मायके में ही रहने लगीं. उन्हें अपना घर और बच्चे की परवरिश करने में काफ़ी परेशानी होती थी. मगर एक गाने वालों की टोली उनकी ज़िंदगी में नई उम्मीद लेकर आई. दरअसल, गांव के एक लड़के के पास बाहर से कुछ लोग वीडियो बनाने के लिए आते थे. एक दिन उन्होंने फ़रमानी को गाते हुए सुन लिया. बस फिर उन्होंने फ़रमानी का गाना रिकॉर्ड कर यूट्यूब पर डाल दिया था. उनका गाना काफ़ी वायरल हो गया.

इसके बाद फ़रमानी इंडियन आइडल में भी गई थीं. उनका वहां सेलेक्शन भी हो गया था, मगर उस दौरान उनके बेटे का ऑपरेशन होना था, इस वजह से उन्हें वापस आना पड़ा. फरमानी ने फिर अपना एक YouTube चैनल खोला. वो इस पर अपने ओरिजनल्स और कवर रिलीज़ करने लगीं. आज YouTube पर उनके क़रीब 38 लाख सब्सक्राइबर हैं.
ये भी पढ़ें: मुक्ता सिंह: 58 की उम्र में शुरू की मॉडलिंग, ज़िंदगी भर परिवार संभाला और अब ख़ुद को संवार रही हैं
फ़रमानी (Farmani Naz Singer) कहती हैं कि आज वो अपने चैनल के ज़रिए ही घर चला रही हैं और बच्चे की परवरिश कर पा रही हैं. ‘हर हर शंभू’ गाने पर हुए विवाद को लेकर वो कहती हैं कि वो एक कलाकार हैं और कलाकारों का कोई धर्म नहीं होता. हमारे चैनल पर कव्वाली भी है, भक्ति के भजन भी हैं. हम सभी तरह के गाने गाते हैं.