Who is Hasit Savani: आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की फ़िल्म ब्रह्मास्त्र (Brahmastra) सिनेमाघरों में धूम मचा रही है. शाहरुख़ ख़ान (Shah Rukh Khan) ने भी फ़िल्म में गेस्ट अपीयरेंस निभाई है. वो साइंटिस्ट मोहन भार्गव के रोल में नज़र आए हैं. फिल्म में उन्हें ब्रह्मास्त्र के रखवालों में से एक दिखाया गया है. शाहरुख को इसमें वानर अस्त्र (Vanar Astra) की शक्ति प्रदान होती है.

mansworldindia

मगर हम आपको उस शख़्स से मिलवाने जा रहे हैं, जिन्होंने फ़िल्म में शाहरुख खान के बॉडी डबल के तौर पर काम किया है और खतरनाक स्टंट्स को अंजाम दिया. इनका नाम है हसित सवानी (Hasit Savani).

https://www.instagram.com/p/CimxtASgoYD/?utm_source=ig_web_copy_link

हसित ने अपने इंस्टाग्राम पर शाहरुख़ संग अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जो अब हर जगह छा गई है. उन्होंने किंग ख़ान के साथ अपनी फ़ोटो शेयर कर इस पल को बेहद खुशी से भरा बताया.

जानिए कौन हैं हसित सवानी (Who is Hasit Savani)

हसित लंदन बेस्ड इंटरनेशनल स्टंटमैन हैं. बॉलीवुड ही नहीं हसित ने कई हॉलीवुड फिल्मों के लिए भी बॉडी डबल का काम किया है. इसमें गार्डियंस ऑफ़ द गैलेक्सी और अवेंजर्स: द ऐज ऑफ अल्ट्रॉन जैसी फिल्में शुमार हैं.

1. ‘नो टाइम टू डाय’ में Lyutsifer Safin

dnaindia
हसीत सवानी ने जेम्स बॉन्ड की नो टाइम टू डाय में Raimi Malek के क़िरदार Lyutsifer Safin के लिए बॉडी डबल का काम किया था. 

2. रिज़ अहमद के साथ हसीत सवानी

dnaindia

हसीत ने Venom स्टार रिज अहमद के लिए स्टंटमैन की भूमिका भी निभाई है.

3. अलादीन के रूप में मीना मसूद के साथ हसित

dnaindia

हसित ने 2019 में आई अलादीन फिल्म में भी स्टंट मैन का काम किया था. वो लीड कैरेक्टर के बदले के सारे खतरनाक स्टंट खुद कर रहे थे.

बता दें, हसित ने डॉक्टर्स स्ट्रेंज में भी कमरताज के योद्धा का रोल निभाया था. हसित की लिस्ट में कई और खतरनाक स्टंट जैसे पेनीवर्थ, जस्टिस लीग और वंडर वुमन जैसी फिल्में भी शामिल हैं.

https://www.instagram.com/p/B-xGxCZgqJF/?utm_source=ig_web_copy_link

ये भी पढ़ें: ‘ब्रह्मास्त्र’ में रणबीर-आलिया की लव स्टोरी में दिखाए गए ये 6 सीन्स, असल ज़िंदगी में ‘रेड फ्लैग’ हैं

गिनीज़ बुक में दर्ज है नाम

हसित सवानी का नाम गिनीज़ बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज है. उन्होंने साल 2012 में लंदन के एक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में 19 फीट 7 इंच का फॉर्वर्ड जंप फ्लिप किया था. जिसके चलते उनका नाम गिनीज़ रिकॉर्ड में दर्ज हुआ. बता दें, हसित 8 साल की उम्र में जिमनास्टिक्स की ट्रेनिंग ली थी. इसके अलावा वो ट्रेंड मार्शल आर्टिस्ट भी हैं.