आज कल एक रैपर सोशल मीडिया पर हर ओर गदर मचाए हुई है. हर दूसरी इंस्टा रील उसी के रैप ‘Main Nahi Toh Kaun’ पर बन रही है. इस रैपर का नाम है सृष्टि तावड़े (Srishti Tawde) और MTV के सिंगिंग रियलिटी शो ‘हसल 2.O’ (Hustle 2.0) में इनके गानों और स्टाइल ने धूम मचा दी है.

Srishti Tawde

रैपर सृष्टि तावड़े के रैप हर किसी के ज़ुबान पर चढ़ गए हैं, लेकिन बहुत कम लोग इस रैपर से परिचित हैं.

कौन हैं Srishti Tawde?

रैपर सृष्टि तावड़े मुंबई की रहने वाली हैं. स्कूली शिक्षा उन्होंने नेशनल इंग्लिश हाई स्कूल में की और एसएनडीटी महिला कॉलेज से ग्रेजुएशन किया. उनके पास इंग्लिश विषय से मास्टर्स की डिग्री भी है. सृष्टि हिंदी, अंग्रेज़ी, मराठी समेत कई कई भाषाओं में रैप करती हैं. हालांकि, वो एक लेखिका, पोएट और व्यंगकार भी हैं.

https://www.instagram.com/reel/CkWFCyvBDBZ/?utm_source=ig_web_copy_link

2 साल की उम्र से पसंद है रैप

सृष्टि तावड़े को रैप म्यूज़िक 2 साल की उम्र से ही पसंद था. वो अंडरग्राउंड रैप कल्चर से काफ़ी प्रभावित रही हैं. वो कहती हैं मुंबई से होने के कारण मुझे बचपन से ही रैप और पॉप कल्चर पसंद है. मुझे अपने काम को सोशल मीडिया के ज़रिए फ़ैलाना अच्छा लगता है, इसलिए मैं अपने अनफ़िल्टर्ड लिरिक्स को लोगों तक पहुंचाने के लिए इंस्टाग्राम का यूज़ करती हूं.’

सृष्टि बताता हैं कि मुझे जो कुछ कहना था उसे गानों के ज़रिए कहा. क्योंकि, मुझे ऐसा करना आता था.’

बता दें, सृष्टि तावड़े ने बचपन में घरेलू हिंसा का सामना भी किया था. उन्होंने अपने रैप के ज़रिए आपबीती सुनाई  थी, जिसने लोगों की आंखें नम कर दी थीं.

कोविड लॉकडाउन में ख़ुद को किया तैयार

सृष्टि पहले अपने रैप टैलेंट को सीरियसली नहीं लेती थीं. वो एक मशहूर कवयित्री बनना चाहती थीं. लेकिन कोविड महामारी के दौरान उन्होंने अपनी कविताओं को रैप में बदल दिया. काफ़ी मेहनत के बाद उन्हें MTV के सिंगिंग रियलिटी शो हसल 2.O’ में परफ़ॉर्म करने का मौक़ा मिला.

https://www.instagram.com/p/CiB5m2fJDDR/?utm_source=ig_web_copy_link

शो में ‘Main Nahi Toh Kaun’ के अलावा चिल किंडा’, भगवान बोल रहा हूं’, मेरा बचपन कहां’, सृष्टि के कुछ मशहूर रैप हैं, जिन्होंने उन्हें लोकप्रिय बनाया. YouTube पर उनके हर गानों पर लाखों में व्यूज़ हैं. सोशल मीडिया पर वो किसी सेलिब्रिटी से कम नहीं है. Insta पर उनके 867K फ़ॉलोवर्स हैं.

ये भी पढ़ें: November 2022 में बॉलीवुड की 12 फ़िल्में रिलीज़ होने वाली हैं, जो करेंगी आपको ज़बरदस्त एंटरटेन