Who is Jigna Vora in Hindi: ‘Scam 1992’ वेब सीरीज़ के डायरेक्टर हंसल मेहता की नई वेब सीरीज़ ‘Scoop’ 2 जून को Netflix पर रिलीज़ हो चुकी है. ये वेब सीरीज़ क्राइम रिपोर्टर जागृति पाठक के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसे एक सीनियर क्राइम रिपोर्टर के कत्ल में शामिल होने के आरोप में जेल में डाल दिया जाता है. ऐसे में आपके अंदर ये जानने की इच्छा उठ सकती है कि असल ज़िंदगी में जागृति पाठक कौन हैं और क्या है उनकी पूरी कहानी.
कौन है असल ज़िंदगी की जागृति पाठक
Real Story of Hansal Mehta scoop in Hindi: हंसल मेहता की ‘Scoop’ Web Series क्राइम रिपोर्टर ‘जिग्ना वोरा’ (Jigna Vora Journalist) की ज़िंदगी पर बनी है. ये वेब सीरीज़ उनकी ही किताब Behind Bars in Byculla: My Days in Prison पर आधारित है. जिग्ना वोरा को 2011 में एक अनुभवी क्राइम रिपोर्टर Jyotirmoy Dey की हत्या में गैंगस्टर छोटा राजन के साथ कथित रूप से साजिश रचने के आरोप में गिरफ़्तार किया गया था. ये केस लंबा चला और जब सारी चीज़े साफ़ हो गईं, तो हत्या के सात साल बाद छोटा राजन को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई और वोरा को बरी कर दिया गया था.
‘Asian Age’ अख़बार की क्राइम रिपोर्टर
Who is Jigna Vora in Hindi: जिग्ना वोरा मुंबई के ‘Asian Age’ अख़बार की क्राइम रिपोर्टर थीं. उन्होंने मुंबई के Ruparel College से LAW की पढ़ाई की थी. इसके बाद उन्होंने Somaiya College से डिप्लोमा किया, जहां Velly Thevar नाम के फैकल्टी और क्राइम रिपोर्टर ने उन्हें क्राइम रिपोर्टरिंग में आने के लिए उत्सुकता पैदा की.
इसी बीच माता-पिता उनकी शादी तय कर देते हैं और शादी की वजह से उन्हें एक रेपुटेड लॉ फ़र्म से इंटर्नशिप छोड़नी पड़ जाती है.
शादी ज़्यादा दिनों तक नहीं टिक पाई
Jigna Vora Real Story: उनका वैवाहिक जीवन ज़्यादा दिनों तक टिक नहीं पाता है और मई 2004 को जिग्ना अपने मायके मुंबई घाटकोपार आ जाती हैं और तय करती हैं कि अपने 4 साल के बच्चे का ध्यान रखने के साथ-साथ वो पत्रकारिता में ही अपना करियर आगे ले जाएंगी.
क्राइम रिपोर्टर से पहले Court Reporter
Real Story of hansal mehta scoop in Hindi: साल 2005 में जिग्ना वोरा Free Press Journal में एक कोर्ट रिपोर्टर के तौर पर नियुक्त होती हैं और उन्हें पहला टास्क मिलता है गैंगस्टर अबु सलेम का. FPI में तीन साल काम करने के बाद वो मुंबई मिरर ज्वाइन करती हैं. यहां उन्हें काला घोड़ा मुंबई में Sessions Court Beat सौंपी गईं. यहां उनका सामना कई बड़े अपराधियों से हुआ और इस तरह उनकी दिलचस्पी क्राइम रिपोर्टिंग की ओर बढ़ गई.
ये भी पढ़ें: Adipurush: रिलीज़ से पहले ही ‘आदिपुरुष’ ने कमाए 432 करोड़ रुपये, जानिए कहां से की इतनी बंपर कमाई
पहली Underworld Story
Real Story of hansal mehta scoop in Hindi: जिग्ना वोरा ने अपनी पहली Underworld Story 2005 में कवर की थी, जब सुजाता निखलजे, जो कि गैंगस्टर राजन की पत्नी हैं, को एक बिल्डर के ख़िलाफ़ जबरन वसूली की धमकी के लिए गिरफ़्तार किया गया था. मिड-डे के लिए काम करते हुए, वोरा ने controversial encounter specialist Pradeep Sharma के बारे में एक बड़ी स्टोरी शुरू की, जिसने देश को हिला कर रख दिया था.
Hansal Mehta’s ‘Scoop’ Real Story: साल 2008 में वोरा ने Asian Age में काम करते हुए Matka Queen Jaya Chheda की सनसनीखेज़ स्टोरी को कवर किया, जिसने मुंबई में अपने पूर्व पति के कारोबार पर नियंत्रण पाने के लिए उसकी हत्या की योजना बनाई थी.
वोरा पर हत्या की साजिश में शामिल होने का आरोप
Real Story of hansal mehta scoop in Hindi: 2011 में जिग्ना वोरा के फलते-फूलते करियर पर काले बादल छा जाते हैं. उस दौरान 37 साल की जिग्ना वोरा ‘एशियन एज’ के मुंबई ब्यूरो के डिप्टी ब्यूरो चीफ़ के पद पर थीं. इस बीच एक सीनियर क्राइम रिपोर्टर Jyotirmoy Dey की गोली मार कर हत्या कर दी जाती है और प्राइम ससपेक्ट में जिग्ना वोरा का नाम आ जाता है. हत्यारों की पहचान अंडरवर्ल्ड गैंगस्टर छोटा राजन से जुड़े सात लोगों के एक ग्रुप के रूप में होती है और शुरुआती जांच में मुंबई पुलिस हत्या का आरोप राजन और वोरा पर लगाती है.
2016 में ये केस CBI के पास चला जाता है. जिग्ना वोरा अपने ऊपर लगाए गए सभी आरोपों को ग़लत ठहराती हैं और ये दावा करती हैं कि राजन से सिर्फ़ इंटरव्यू के लिए उन्होंने कॉटेक्ट किया था. मुंबई पुलिस ने 25 नवंबर 2011 को वोरा को हिरासत में लिया. उन पर राजन को Jyotirmoy Dey से जुड़ी जानकारी देने का आरोप लगाया गया था.
9 महीने जेल में रहने के बाद उन्हें 2012 में मुंबई की Byculla Jail से जमानत पर रिहा किया गया था. सबूतों की कमी के कारण 2018 के विशेष महाराष्ट्र कंट्रोल ऑफ़ ऑर्गनाइज्ड क्राइम एक्ट (MCOCA) अदालत में सात साल बाद ही उन्हें सभी आरोपों से मुक्त कर दिया गया था.
तो ये थी जिग्ना वोरा की कहानी, जिसे आप और भी क़रीब से Netflix की ‘Scoop’ Web Series में देख सकते हैं.
ये भी पढ़ें: ‘जरा हटके जरा बचके’ से पहले भी छोटे शहरों पर बनी थी ये 8 Romantic Movies, जीत लिया था सबका दिल