Who Is Dasratha In Adipurush : फ़िल्म ‘आदिपुरुष’ (Adipurush) बीते 16 जून को थिएटर्स में दस्तक दे चुकी हैं. इसमें प्रभास (Prabhas) भगवान राम का रोल निभा रहे हैं, वहीं कृति सैनन (Kriti Sanon) माता सीता के रोल में हैं. इसके साथ ही सैफ़ अली ख़ान (Saif Ali Khan) ‘रावण’ के क़िरदार में नज़र आ रहे हैं. मूवी के मेन क़िरदारों की कास्ट रिलीज़ होने से पहले ही लाइमलाइट में थी. हालांकि, फ़िल्म रिलीज़ होने के बाद एक और क़िरदार की चर्चाएं तेज़ हो गई हैं. वो और कोई नहीं बल्कि मूवी में श्रीराम के पिता ‘दशरथ’ (Dasratha) का रोल निभाने वाले एक्टर कृष्णा कोटियन हैं.

asianetnews

आइए आपको फ़िल्म Adipurush में दशरथ का किरदार निभाने वाले एक्टर कृष्णा कोटियन के बारे में बता देते हैं.

ये भी पढ़ें: फ़िल्म ‘आदिपुरुष’ के वो VFX सीन, जिन्हें देख कर आपको कार्टून शोज़ उससे ज़्यादा बेहतर लगेंगे

कौन हैं कृष्णा कोटियन?

कृष्णा कोटियन एक एक्टर हैं, जिन्होंने अपना डेब्यू 51 की उम्र में रजनीकांत की फ़िल्म ‘दरबार’ से किया था. फ़िल्म इंडस्ट्री में आने से पहले कृष्णा के टॉप कंपनीज़ जैसे लिंटास, जे वाल्टर थोमसन, और सिनेयुग में काफ़ी अहम रोल थे. उन्होंने MAD स्टूडियोज़ में बतौर चीफ़ ऑपरेटिंग ऑफ़िसर भी काम किया है.

MTI News

कृष्णा कोटियन के हिट प्रोजेक्ट्स

फ़िल्म ‘दरबार’ में काम करने के बाद, कृष्णा ने कई हिट फ़िल्मों और सीरीज़ में काम किया, जिसमें ‘दृश्यम 2’, ‘रॉकेट बॉयज़’, ‘फ़िज़िक्स वाला’, ‘मसाबा मसाबा’, ‘क्रिमिनल जस्टिस 3’ और उनकी लेटेस्ट रिलीज़ ‘सिर्फ़ एक बंदा काफ़ी है’ शामिल हैं. एक्टर ने प्रभास की फ़िल्म ‘आदिपुरुष’ में राजा दशरथ का क़िरदार निभाया है. प्रभास के साथ काम करने के बारे में बात करते हुए कृष्णा कोटियन ने कहा था, “ये दोनों बातें मेरे लिए खुशी का मौका थी. एक तो दशरथ का रोल निभाना और दूसरा प्रभास के साथ स्क्रीन शेयर करना. कुछ साल पहले जब मैंने बाहुबली देखी थी, तो सपने में भी नहीं सोचा था कि कभी प्रभास के साथ स्क्रीन साझा करूंगा.” कोटियन भले ही फ़िल्म में राम के पिता दशरथ का रोल निभा रहे हैं, लेकिन असल जिंदगी में वो हनुमान भक्त हैं.

dnaindia

ये भी पढ़ें: भ्राताश्री! किस युग के हैं ये डायलॉग? आदिपुरुष के इन 8 Cringe डायलॉग्स ने बना दिया ‘रामायण’ का मज़ाक

कृष्णा कोटियन के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स

कृष्णा कोटियन की झोली में अभी काफ़ी अपकमिंग प्रोजेक्ट्स हैं. वो जल्द ही काजोल स्टारर ‘ट्रायल’ में नज़र आने वाले हैं. इसके अलावा वो मेघना गुलज़ार की सैम मानेक्शा की बायोपिक, आर बाल्की की घूमर, निखिल आडवाणी की ‘द चूज़ेन वन’, प्रतीक गांधी के साथ ‘फॉर योर आईज़ ओनली’ और सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ ‘युध्र’ में नज़र आएंगे.

 

amazon