हाल ही में ‘जियो सिनेमा’ पर रिलीज़ हुई अरशद वारसी स्टारर मोस्ट अवेटेड सीरीज़ ‘असुर’ (Asur 2) का सीज़न 2 रिलीज़ हो गया है. इसे आप जियो सिनेमा पर फ्री में देख सकते हैं. रिलीज़ होने के बाद ही ये सीज़न सुर्ख़ियों में छा गया है. लोग इस सीरीज़ की स्टोरीलाइन और कैरेक्टर्स की एक्टिंग की तारीफ़ करते नहीं थक रहे हैं. इस बीच सबसे ज़्यादा जिस कैरेक्टर की तारीफ़ हो रही है, वो क़िरदार ‘नैना’ का है, जिसे अनुप्रिया गोयनका ने निभाया है.

triveditech

आज हम आपको उनके बारे में ही बताएंगे कि वो कौन हैं और उन्होंने अपने करियर में क्या-क्या अचीवमेंट्स हासिल की हैं.

अनुप्रिया गोयनका की शुरुआती ज़िंदगी

अनुप्रिया गोयनका का जन्म कानपुर की मारवाड़ी फ़ैमिली में हुआ था. इनके पापा का नाम रवींद्र कुमार गोयनका है, जोंकि एक बिज़नेसमैन हैं और मां पुष्पा गोयनका होममेकर हैं. अनुप्रिया ने स्कूलिंग ख़त्म होने से पहले ही परिवार की आर्थिक मदद करनी शुरू कर दी थी. वो अपने पापा की बिज़नेस में मदद करने के साथ ही थिएटर भी करती थीं.

dailyexcelsior

ये भी पढ़ें: Asur 2: जानिए ‘असुर’ की ये इंटरेस्टिंग बातें, जिसे जानने के बाद ‘असुर 2’ देखने पर डबल मज़ा आएगा

बॉलीवुड में ऐसे किया डेब्यू

उन्हें पहला फ़ेम साल 2013 में मिला था, जब वो UPA सरकार का ‘भारत निर्माण’ का चेहरा बनी थीं.  अनुप्रिया ने साल 2013 में तेलुगू फ़िल्म Potugadu से ऑन-स्क्रीन डेब्यू किया था. इसके बाद उन्होंने फ़िल्म ‘बॉबी जासूस’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया. वो सलमान ख़ान की मूवी ‘टाइगर ज़िन्दा है’ और दीपिका पादुकोण स्टारर फ़िल्म ‘पद्मावत’ में भी नज़र आ चुकी हैं. इसके अलावा उन्हें साल 2020 में The Times Most Desirable Women की लिस्ट में 8वां स्थान मिला था.

kanpurbn

क्या है अनुप्रिया का ‘असुर’ में रोल?

मौजूदा समय में अनुप्रिया अपनी लेटेस्ट सीरीज़ ‘असुर 2’ की वजह से लाइमलाइट में हैं. उन्होंने सीरीज़ में वरुण सोबती की पत्नी ‘नैना’ का क़िरदार निभाया है. वो इसके सीज़न 2 में असुर का खात्मा करती है. लोग उनके कैरेक्टर की तारीफ़ करते नहीं थक रहे हैं. अनुप्रिया इस सीरीज़ के सीज़न 1 में भी नज़र आती हैं.

filmcompanion