Who is Pashmina Roshan : आजकल सीक्वल फ़िल्म्स काफ़ी ट्रेंड में हैं. बीते वर्षों में कई फ़िल्मों का सीक्वल बने हैं जैसे डॉन, कुली नंबर 1 व भूल भुलैया. इसमें एक और नाम और जुड़ने वाला है और वो है 2003 की फ़िल्म “इश्क़ विश्क़”. इस रोमांटिक प्लस कॉमेडी फ़िल्म को केन ने घोष डायरेक्ट किया था. वहीं, फ़िल्म में अमृता राव और शाहिद कपूर की लव स्टोरी काफ़ी दिलचस्प थी.
ये भी पढ़ें: ऋतिक और सबा के रिश्ते को बयां करती हैं ये तस्वीरें, करण जौहर के बर्थडे पर पहली बार दिखे साथ
चलिए जानते हैं कौन है पश्मीना रोशन – Who is Pashmina Roshan in Hindi
पश्मीना रोशन का जन्म 10 नवंबर 1995 में हुआ था. पेशे से पश्मीना एक थिएटर परफ़ॉर्मर हैं, जिन्होंने अपना पहला स्टेज डेब्यू ‘ऑस्कर वाइल्ड’ के प्ले “द इम्पोर्टेंस ऑफ़ बींग अर्नेस्ट (The Importance of Being Earnest)’ से किया था. उन्होंने ‘जेफ़ गोल्डबर्ग स्टूडियो’ से पढ़ाई की है. बाद में उन्होंने ‘बैरी जॉन एक्टिंग स्कूल (मुंबई)” से 6 महीने का कोर्स भी पूरा किया था. जिसके बाद अब उन्हें फ़िल्म “इश्क़ विश्क़” में डेब्यू करने का सुनहरा मौक़ा मिल रहा है. अगर हम उनके सोशल प्रेज़ेन्स की बात करें, तो इंस्टाग्राम पर उन्हें 17.4K लोग फ़ॉलो करते हैं.
पश्मीना के पिता फ़ेमस फ़िल्ममेकर और म्यूज़िक डायरेक्टर हैं
Who is Pashmina Roshan : पश्मीना हिन्दी सिनेमा के जाने-माने फ़िल्ममेकर और म्यूज़िक डायरेक्टर ‘राजेश रोशन’ की बेटी हैं. राजेश रोशन ने फ़िल्म “कहो ना प्यार है”, “बातों बातों में”, “कृष” और “मिस्टर नटवरलाल” जैसी कई सुपरहिट फ़िल्म्स में अपना काम दिया है. वहीं, पश्मीना, इरा रोशन (गायक) और रोशन (म्यूज़िक डायरेक्टर) की पोती हैं.
क्या संबंध है पश्मीना रोशन का बॉलीवुड एक्टर ऋतिक के साथ
Who is Pashmina Roshan: पश्मीना बॉलीवुड के फ़ेमस एक्टर ऋतिक रोशन की चचेरी बहन cousin Sister हैं. पश्मीना के पिता, राजेश रोशन के छोटे भाई हैं. वैसे बीते दिनों से एक्टर ऋतिक काफ़ी कॉन्ट्रोवर्सी में घिरे हुए हैं. वो हाल ही में पहली बार अपनी गर्लफ़्रेंड सबा आज़ाद के साथ करण जौहर की पार्टी में दिखाई दिए थे.