Who is Shiv Thakare: शिव ठाकरे ‘बिग बॉस 16’ के उन कंटेस्टेंट्स में से एक हैं. जिनका गेम दर्शकों को पहले समझ नहीं आ रहा था. लेकिन अब जबसे वो घर के कैप्टन बने हैं. उनकी रणनीति और प्लानिंग घर में सबको पता चल रही हैं. घर में बहुत से लोग शिव को मास्टरमाइंड भी कह रहे हैं. लेकिन इन सब के बावजूद भी शिव काफ़ी पॉपुलर हैं. क्योंकि ‘बिग बॉस’ के सारे दाव-पेंच वो पहले से जानते हैं. उन्होंने ‘बिग बॉस 16’ में आने से पहले ‘बिग बॉस मराठी 2’ के विजेता भी रह चुके हैं. चलिए इसी क्रम में आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से ‘बिग बॉस 16’ कंटेस्टेंट शिव ठाकरे के बारे में और भी दिलचस्प बातें बताएंगे.
ये भी पढ़ें- Bigg Boss 16: 4 साल की उम्र से एक्टिंग करने वाली टीना दत्ता के बारे में पढ़ें दिलचस्प बातें
चलिए जानते हैं शिव ठाकरे के ज़िन्दगी से जुड़ी दिलचस्प बातें (Who is Shiv Thakare)-
शिव का जन्म अमरावती (महाराष्ट्र) में हुआ था
शिव का जन्म 9 सितंबर 1989 में अमरावती (महाराष्ट्र) में हुआ था. वहीं अगर हम शिव की शिक्षा की बात करें, तो उन्होंने संत कावाराम विद्यालय से अपनी स्कूलिंग की है और G.H Raisoni College of Engineering से सेकेंडरी स्कूल की पढ़ाई की है.
MTV Roadies से की थी करियर की शुरुआत
शिव ठाकरे ने अपने करियर की शुरुआत ‘MTV Roadies Rising Star 2017’ में आकर की थी. उनकी सादगी और साफ़ दिल से उन्होंने ऑडिशन राउंड में ही जजेज़ का दिल जीत लिया था. शिव ठाकरे ने इस मुक़ाम पर आने के लिए बहुत मुश्किलों का सामना किया है. उन्होंने बताया कि, उनके पिता एक पान की दुकान चलाते थे. वहां वो उनकी मदद करते थे. साथ ही वो अपनी बहन के साथ मिलकर दूध और न्यूज़पेपर भी बेचते थे.
कुछ समय बाद उन्होंने एक डांस एकेडमी खोली, जहां वो 10 से 22 हज़ार रुपये तक कमा लेते थे. ”MTV Roadies Rising Star 2017′ में भाग लेने के बाद उन्होंने ‘बिग बॉस मराठी 2’ में भाग लिया और वहां के विजेता बनें. उन्होंने दो म्यूज़िक वीडियो, ‘कासा चंद्रा’ और ‘शीलावती’ में अभिनय किया है.
शिव का परिवार और रिलेशनशिप
शिव के परिवार में उनके माता-पिता और और बहन है. जिसका नाम मनीषा ठाकरे है. वहीं हम उनके रिलेशनशिप की बात करे, तो वो इन दिनों ‘बिग बॉस’ की मराठी को-कंटेस्टेंट वीना जगताप को डेट कर रहे हैं. वो दोनों तीन साल से अधिक समय से एक साथ हैं. ‘बिग बॉस’ के घर में दोनों अच्छे दोस्त बन गए और प्यार हो गया.
शिव की नेटवर्थ
रिपोर्ट्स के अनुसार, शिव की नेटवर्थ 3 मिलियन के लगभग है. शिव का गेम धीरे-धीरे काफ़ी मज़बूत हो रहा है. आपको क्या लगता है शिव ‘बिग बॉस’ के गेम में आगे तक पहुंच पाएंगे?