Sonia Balani : फ़िल्म ‘द केरल स्टोरी’ (The Kerala Story) अपने ट्रेलर रिलीज़ के बाद से ही चर्चाओं में बनी हुई है. ये फ़िल्म बीते शुक्रवार यानि 5 मई को रिलीज़ हुई. इस फिल्म में 4 लड़कियों के इस्‍लाम कुबूल करने और फिर आईएसआईएस में शामिल होने के लिए उन्हें जबरन सीरिया भेजने की कहानी दिखाई गई है. सोशल मीडिया पर काफ़ी लोग इसे प्रोपोगैंडा मूवी बता रहे हैं, वहीं मेकर्स का कहना है कि ये मूवी सच्ची घटनाओं पर आधारित है. मूवी में अदा शर्मा के अलावा तीन और एक्ट्रेस ने लीड रोल निभाया है. इसमें से एक एक्ट्रेस सोनिया बलानी की एक्टिंग की भी ख़ूब तारीफ़ हो रही है. वो इस मूवी में नेगेटिव रोल में हैं.

Sonia Balani

आइए आपको फ़िल्म ‘द केरल स्टोरी’ में विलेन ‘आसिफ़ा’ का क़िरदार निभा रही सोनिया बलानी के बारे में बता देते हैं.

सोनिया बलानी का ‘द केरल स्टोरी’ में रोल

सोनिया बलानी ने हाल ही में रिलीज़ हुई मूवी ‘द केरल स्टोरी’ में निगेटिव कैरेक्टर ‘आसिफ़ा’ का रोल प्ले किया है. वो मूवी में काफ़ी टाइम तक स्क्रीन पर दिखाई दी हैं. वो मूवी में नर्सिंग गर्ल्स कॉलेज की लड़कियों के साथ हॉस्टल का हिस्सा होती हैं. इसमें उनकी एक्टिंग को ख़ूब सराहा गया है.

ये भी पढ़ें : The Kerala Story: विवादों के बीच रिलीज़ हुई ‘द केरल स्टोरी’, Twitter पर मिल रहे ऐसे रिएक्शंस

सोनिया बलानी का शुरुआती करियर

सोनिया बलानी ने साल 1991 में आगरा के एक मध्यमवर्गीय परिवार में जन्म लिया था. उन्होंने अपना करियर टीवी इंडस्ट्री से शुरू किया था. वो कई पॉपुलर टीवी शोज़ जैसे ‘बड़े अच्छे लगते हैं’, ‘डिटेक्टिव दीदी’, ‘तू मेरा हीरो’ और ‘सुरवीन गुग्गल-टॉपर ऑफ़ द ईयर’ में नज़र आ चुकी हैं. ‘सुरवीन गुग्गल-टॉपर ऑफ़ द ईयर’ उनका पहला टीवी शो था.

सोनिया बलानी का बॉलीवुड डेब्यू

टीवी में काफ़ी लंबे समय तक काम करने के बाद सोनिया बलानी ने साल 2016 में आई फ़िल्म ‘तुम बिन 2’ से बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया था. हालांकि, ये फ़िल्म उनकी बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप गई थी. इसके बाद वो साल 2018 की मूवी ‘बाज़ार’ में दिखी थीं, जो भी थिएटर्स में कुछ ख़ास क़माल नहीं दिखा पाई थी.

सोनिया का आर्ट के प्रति डेडिकेशन

सोनिया सिर्फ़ एक्टर ही नहीं, बल्कि एक ट्रेन्ड डांसर भी हैं. साल 2016 में वो एक ट्रांसफ़ॉर्मेशन से गुजरी थीं और शो ‘तू मेरा हीरो’ के लिए काफ़ी वेट लूज़ किया था. एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था, “जब शो शुरू हुआ था, तब मैं काफ़ी चबी थी, लेकिन धीरे-धीरे मैंने अपना वेट लूज़ किया.” जिमिंग या डाइट का सहारा लेने के बजाय उन्होंने अपना वेट डांसिंग से लूज़ किया था.

ये भी पढ़ें: क्यों हो रही है फ़िल्म ‘द केरल स्टोरी’ को बैन करने की मांग? जानिए क्या है पूरा विवाद

सोनिया की ‘द केरल स्टोरी’ में फ़ीस

‘द केरल स्टोरी’ सोनिया की तीसरी फ़िल्म है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सोनिया बलानी को इस फिल्म के लिए 30 लाख रुपये सैलरी के तौर पर मिले हैं. हालांकि, इस बारे में अभी कोई पुख्ता कंफ़र्मेशन नहीं है.