Who Is Swara Bhasker Husband Fahad Ahmad: बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने शादी रचा ली है. स्वरा ने सोशल मीडिया के ज़रिए जानकारी दी कि फ़हाद अहमद से उन्होंने शादी की है. हालांकि, ज़्यादातर लोगों को मालूम ही नहीं है कि आख़िर ये फ़हाद अहमद कौन है, तो आइए जानते हैं.
![](https://wp.hindi.scoopwhoop.com/wp-content/uploads/2023/02/FpJK397acAEXw1a.jpg?w=1024)
कौन है फ़हाद अहमद?
स्वरा भास्कर से शादी रचाने वाले फ़हाद अहमद एक पॉलिटिकल एक्टिविस्ट हैं. मूल रूप से उत्तर प्रदेश के बरेली के रहने वाले फ़हाद समाजवादी पार्टी की युवा इकाई महाराष्ट्र के अध्यक्ष हैं. फ़रवरी 1992 को जन्में फ़हाद ने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) से पढ़ाई की है. उन्होंने एमफिल टाटा इंस्टीट्यूट आफ़ सोशल साइंस से की है. यहीं से उन्होंने राजनीति में कदम रखा. टाटा इंस्टिट्यूट में पढ़ाई के दौरान फ़हाद अहमद साल 2017 में छात्र संघ के महासचिव चुने गए और एक साल तक इस पद पर रहे. वो अपनी P.hd भी यहीं से कर रहे हैं.
![](https://wp.hindi.scoopwhoop.com/wp-content/uploads/2023/02/FpI2tMraIAEFLqe.jpg?w=769)
Who Is Swara Bhasker Husband Fahad Ahmad
जब फ़हाद मुंबई गए तो वो वहीं पर अपनी राजनीति करने लगे. उन्हें मुंबई में CAA प्रोटेस्ट को ऑर्गनाइज कराने का सबसे बड़ा श्रेय भी जाता है. इन्हीं की देख-रेख में मुंबई में CAA प्रोटेस्ट हुआ था. जुलाई 2022 में फ़हाद ने अबू आसिम आज़मी और रईस शेख की मौजूदगी में समाजवादी पार्टी की सदस्यता ले ली.
कैसे हुई स्वरा भास्कर की फ़हाद अहमद से मुलाक़ात?
स्वरा और फ़हाद की लव स्टोरी की शुरुआत CAA प्रोटेस्ट से हुई. एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर जो वीडियो शेयर किया है, उसमें दोनों को साथ में प्रोटेस्ट करते देखा जा सकता है. वीडियो में स्वरा ने बताया कि दोनों की पहली सेल्फ़ी भी प्रोटेस्ट के दौरान ही ली गई थी. स्वरा ने बताया कि दोनों के बीच साल 2019 दिसंबर में प्रोटेस्ट के दौरान पहले जान-पहचान हुई. फिर दोस्ती और बाद में प्यार हो गया. अब बात शादी तक आ पहुंची.
बता दें, फ़हाद ने अपनी बहन की शादी में स्वरा को इनवाइट किया था. मगर स्वरा नहीं गई थीं. उन्होंने जवाब दिया था कि ‘मैं मजबूर हूं. शूटिंग से निकल नहीं पाऊंगी, इस बार माफ़ करना दोस्त. कसम है, तुम्हारी शादी में ज़रूर आऊंगी.’
मगर तब किसी को नहीं मालूम था कि स्वरा न सिर्फ़ उनकी शादी में आएंगी, बल्क़ि उन्हीं से शादी कर लेंगी.
स्वरा ने ट्वीट में लिखा, फ़हाद जिरार अहमद, ‘तुम मेरे दिल में हो. दिल में उथल-पुथल है, पर ये सिर्फ तुम्हारा है.’ इस ट्वीट को री-पोस्ट करते हुए फ़हाद ने लिखा, ‘मैं नहीं जानता था कि तुम्हारे दिल की ये उथल-पुछल इतनी ख़ूबसूरत हो सकती है. मेरा हाथ थामने के लिए तुम्हारा शुक्रिया लव, स्वरा भास्कर.’
दोनों को शादी मुबारक!
ये भी पढ़ें: अगर देश की इन 11 शक्तिशाली महिला नेताओं पर बायोपिक बनी तो ये एक्ट्रेस रोल के लिए फ़िट बैठेंगी