इश्क़ के इस मौसम में जहां Teddy Bear और ग़ुलाब क़ुर्बान हो रहे हैं, वहीं सख़्त लौंडों की फ़ौज भी तैयार हो रही है, जो किसी के भी प्यार में न पिघलने का प्रण ले चुकी है. अगर आप इन दोनों खेमों में से किसी एक के Follower हैं, तो पिछले दो दिनों से गर्दा उड़ा रही इस लड़की की फ़ोटो (Meme) को ज़रूर देखा होगा.

जानते हैं ये लड़की कौन है?

Twimg

एक दिन में हिंदुस्तान के लाखों-करोड़ों लड़कों का Crush बन चुकी इस लड़की का नाम है प्रिया प्रकाश वरियर. प्रिया एक मलयालम एक्ट्रेस हैं और अपनी फ़िल्म ‘Oru Adaar Love’ से डेब्यू कर रही हैं. जिस फ़ोटो/ GIF को आपने अभी तक देखा है, वो इसी फ़िल्म के गाने का सीन है.

इस एक सीन ने Memes की दुनिया में हाहाकार मचा दिया और हर कोई इसे शेयर करने लगा. शायद प्रिया को भी नहीं पता होगा कि अपनी पहली फ़िल्म रिलीज़ होने से पहले ही वो इतनी बड़ी इंटरनेट सेंसेशन बन जाएंगी.

इस छोटे से शॉट में प्रिया की एक्टिंग, एक्सप्रेशंस की तारीफ़ होने लगी और कल तक ‘सख़्त लौंडा’ बनने की कसमें खाने वाले लड़के आखिरकार पिघल गए.

RVCJ

वैसे इंटरनेट पर ही कहीं पढ़ा कि एक ही दिन में इतने Followers जुटाने वाली प्रिया, तीसरी सेलेब हैं. इससे पहले Kylie Jenner और Christiano Ronaldo के पास ही ये ख़िताब था. हालांकि इंटरनेट पर पढ़ी चीज़ों की सच्चाई का कोई प्रमाण नहीं होता, लेकिन ये तो साफ़ ही है कि प्रिया एक ही दिन में Popular हो गयी.

Indian Idoit

वैसे ये अभी भी किसी को नहीं पता कि इस शॉट को Meme बनाने वाली पारखी नज़र थी किसकी!

किसी Newcomer के लिए बिना प्रमोशन के इससे बढ़िया शुरुआत और क्या हो सकती है? All the best प्रिया.