First Actress To Wear Bikini In Hindi Film: बॉलीवुड फ़िल्मों में आज स्विमसूट, बिकनी या फिर टू पीस पहनना बहुत आसान है. मगर एक दौर था जब कोई भी एक्ट्रेस बिकनी पहनती थी तो वो ख़बर बन जाती थी. जब शर्मिला टैगोर ने एन इवनिंग इन पेरिस (1967) और आमने सामने (1967) जैसी फ़िल्मों में बिकनी पहनी तो वो आजतक एक बड़ी ख़बर है. शर्मिला टैगोर को हम सभी पहली एक्ट्रेस के तौर पर मानते हैं, जिन्होंने फ़िल्मों में बिकनी पहनी थी. मगर ऐसा नहीं है शर्मिला टैगोर से पहले भी एक एक्ट्रेस थीं जिन्होंने बिकनी पहनी थी और वो थीं बिकनी पहनने वाली पहली एक्ट्रेस.
ये भी पढ़ें: इन 19 तस्वीरों में जानिए 18-21वीं सदी के स्विमसूट का वो इतिहास, जो आज तक नहीं जान पाए
आइए, उनके बारे में जानते हैं जिन्होंने 1967 से पहले बिकनी पहनने की हिम्मत दिखाई:
हिंदी फ़िल्मों में स्विमसूट पहनने वाली पहली अभिनेत्री नलिनी जयवंत थीं (First Actress To Wear Bikini In Hindi Film), जो शोभना समर्थ की पहली चचेरी बहन थीं. इन्होंने फ़िल्म संग्राम (1950) में स्विमसूट पहना था. फ़िल्म में नलिनी के साथ दिग्गज अभिनेता अशोक कुमार थे.
इनके बाद, Filmfare के अनुसार, नरगिस ने फ़िल्म आवारा (1951) में स्विमसूट पहना था. नरगिस को इस अवतार में देखने के बाद लोगों को झटका लगा था क्योंकि वो ज़्यादातर अपनी साड़ी-पहनने वाली छवि के लिए जानी जाती थीं, मगर ये सीन अब तक के सबसे शानदार ढंग से किए गए स्विमसूट दृश्यों में से एक है.
नूतन ने कॉमेडी फ़िल्म दिल्ली का ठग (1958) में स्विमसूट पहनकर हलचल मचा दी थी क्योंकि ये उनकी इमेज से बिल्कुल विपरीत ता मगर रोल की डिमांड के चलते नूतन को स्विमसूट पहनना पड़ा था. इन्होंने फ़िल्म में एक तैराक की भूमिका निभाई थी.
अगर हम हिंदी फ़िल्मों से हटकर बात करें तो इनसे भी पहले 1938 में एक मराठी एक्ट्रेस ने स्विमसूट पहना था, जिनका नाम मीनाक्षी शिरोडकर था. इन्होंने मराठी फ़िल्म ‘ब्रह्मचारी’ (1938) में पहली बार बिकनी पहनी थी. मीनाक्षी शिरोडकर शिल्पा और नम्रता शिरोडकर की दादी हैं. मीनाक्षी ने फ़िल्म के गाने यमुना जली खेलू खेल में स्विमसूट पहना था जिसमें वो अपने को-स्टार मास्टर विनायक को मनाती हुई नज़र आ रही थीं.
ये भी पढ़ें: दिमाग़ था इंजीनियर का, नाम पड़ा एक परमाणु परीक्षण साइट पर. बहुत मज़ेदार रही है बिकिनी की जर्नी
रिपोर्ट्स के मुताबिक़, ये मराठी गाना इतना हिट हुआ कि इसे हिंदी में भी डब किया गया. गाने के बाद मीनाक्षी भी एक जाना-माना नाम बन गईं और फ़िल्म में मास्टर विनायक के साथ इनकी जोड़ी को भी ख़ूब पसंद किया गया. इसके बाद, दोनों ने ब्रांडीची बाटली (1939), अर्धांगी / घर की रानी (1940), अमृत (1941), मझे बल (1943) जैसी कई फ़िल्मों में साथ काम किया.