साउथ फ़िल्म इंडस्ट्री में आपने अक्सर देखा होगा कि वहां कलाकारों के नाम के आगे स्टार, सुपस्टार और मेगास्टार जैसे टर्म इस्तेमाल किये जाते हैं. बॉलीवुड में किसी भी कलाकार के नाम के आगे सिर्फ़ स्टार लगा देने से ही काम चल जाता है, लेकिन साउथ फ़िल्म इंडस्ट्री में ऐसा नहीं है. अगर वहां किसी बड़े स्टार के नाम के आगे स्टार लगा दिया तो ये उसकी तौहीन मानी जाती है. चलिए जानते हैं आख़िर साउथ के हर कलाकार के लिए अलग-अलग टर्म क्यों इस्तेमाल किया जाता है और स्टार, सुपरस्टार, मेगास्टार आदि में अंतर क्या होता है.

ये भी पढ़िए: शाहरुख़ की फ़िल्म ‘Jawan’ के डायरेक्टर Atlee की केवल फ़िल्में ही नहीं, लव स्टोरी भी है बेहद ख़ास

gqindia

स्टार, सुपरस्टार, मेगास्टार में अंतर?

दरअसल, स्टार, सुपरस्टार, मेगास्टार और रिबेल स्टार वो सिनेमाई टर्म हैं, जो कलाकारों के लिए इस्तेमाल किये जाते हैं. ये किसी कलाकार की लेगेसी या उसकी एक्सरपर्टिज़ को दर्शाने के लिए एक विशेषण होता है. मतलब ये कि इन उपमाओं के ज़रिए कलाकार की लोकप्रियता को दर्शाने की कोशिश की जाती है.

javatpoint

1- स्टार

साउथ फ़िल्म इंडस्ट्री में किसी भी फ़ेमस सेलेब्रिटी के नाम के आगे ‘स्टार’ लगा दिया जाता है. अगर कोई एक्टर फ़िल्म में काम कर रहा हो और धीरी-धीरे उसकी लोकप्रियता बढ़ने लगे तो मीडिया उसके आगे स्टार शब्द का इस्तेमाल करने लगती है. हालांकि, लोकप्रियता दर्शाने वाली इस कैटेगरी में स्टार सबसे छोटा टर्म है.

koimoi

2- सुपरस्टार

साउथ फ़िल्म इंडस्ट्री में अगर कोई एक्टर लंबे समय से सक्सेसफुल हो और लोग उसे बेहद पंसद करते हैं तो ऐसे कलाकार के लिए ‘सुपरस्टार’ टर्म इस्तेमाल किया जाता है. अगर वो कलाकार इंडस्ट्री के टॉप स्टार्स में शुमार होता हो और बतौर एक्टर उसकी ग्लोबल स्तर पर लोकप्रियता होतो इस स्थिति में उसे साउथ में सुपरस्टार कहा जाता है.

timesofindia

3- मेगास्टार

साउथ में मेगास्टार सबसे सुपीरियर कलाकार को कहा जाता है. इसमें वो कलाकार शामिल होते हैं, जो वर्ल्डवाईड फ़ेमस होते हैं. मतलब ऐसा कलाकार जिसे केवल सिनेमा ही नहीं, बल्कि अन्य फ़ील्ड के लोग भी पसंद करने लगते हैं, तो उसे साउथ में ‘मेगास्टार’ कहा जाता है. साउथ फ़िल्म इंडस्ट्री में केवल चिरंजीवी को मेगास्टार कहा जाता है, क्योंकि वो राजनीति में भी मशहूर हैं.

indiatoday

4- रेबेल स्टार

साउथ फ़िल्म इंडस्ट्री में ‘रेबेल स्टार’ नाम का टर्म भी इस्तेमाल किया जाता है. दरअसल, ‘रेबेल स्टार’ उन सुपरस्टार्स के लिए इस्तेमाल किया जाता है, जो बतौर हीरो होने के बावजूद अपने गुस्सैल किरदार के लिए जाने जाते हैं. साउथ में ऐसे कम ही कलाकार हैं जो हीरो और विलेन के तौर पर मशहूर हैं. साउथ में प्रभास को ‘रेबेल स्टार’ के नाम से जाना जाता है.

mirchi9

ये भी पढ़िए: जानिये कौन हैं शाहरुख़ की फ़िल्म ‘जवान’ से बॉलीवुड में क़दम रखने वाले डायरेक्टर ‘एटली कुमार’