आज कल हर जगह दीपिका के नाम की चर्चा हो रही है. अब यहां किस दीपिका की बात हो रही है आप समझ गये है न? अरे, वो दीपिका पादुकोण नहीं, बल्कि दीपिका कक्कड़ हैं. 8 सालों तक पर्दे पर सिमर का किरदार निभाने वाली दीपिका, अब बिग बॉस 12 की प्रतिभागी हैं. शो के प्रीमियर पर ही स्पेशल गेस्ट्स ने उन्हें घर का सबसे मजबूत Contestants घोषित कर दिया था.
दीपिका कक्कड़ की जितनी फ़ैन फ़ॉलोइंग बाहर है, उतनी ही घर के अंदर भी है. आखिर छोटे पर्दे की इस एक्ट्रेस में ऐसी क्या ख़ास बात है, जो जनता से लेकर सेलिब्रिटी तक उनकी बात कर रहे हैं. आइए जानते हैं दीपिका कक्कड़ के चर्चित होने की ये वजहें:
1. दीपिका शो में खुल कर अपनी राय रखती हैं.
2. पूरे शो के दौरान वो कभी किसी के बहकावे में नहीं आईं.
3. दीपिका को सही और ग़लत में फ़र्क अच्छे से पता होता है.
4. अपनी ग़लतियों का एहसास होने पर वो दूसरों से माफ़ी मांगने में भी नहीं झिझकती.
5. दीपिका के पीठ-पीछे लोग उनकी भले ही कितनी बुराई कर लें, लेकिन उनसे बात करने के बाद सभी उनके फ़ैन हो जाते हैं.
6. दीपिका कक्कड़, बाकि सदस्यों की तरह कैमरे में दिखने के लिए नौटंकी नहीं करती.
7. वो अपने करीबियों का ख़्याल रखना जानती हैं.
8. शो में उन्होंने अब तक कोई ऐसी हरक़त नहीं, जिससे उन्हें बाहर आ कर शर्मिंदा होना पड़े.
9. दीपिका बिना फ़िज़ूल किसी के साथ गॉसिप करने नहीं बैठती.
10. वो बिग बॉस में दिल और दिमाग़ दोनों चीज़ों का इस्तेमाल कर रही हैं.
11. दीपिका जो कहती हैं, उसे घरवालों को साबित भी कर देती हैं.
12. एक्ट्रेस की बातें दमदार और पॉवरफ़ुल होती हैं.
13. बिग बॉस में अधिकतर लोग एक-दूसरे की बातें इधर से उधर करते हैं, लेकिन दीपिका चीज़ों को अलग तरीके से हैंडल करती हैं.
14. दीपिका के आगे अच्छे-अच्छे लोग भी ख़ुद को कम आंकते हैं.
बंदी में कुछ तो बात है, वरना हर कोई यूं ही उनकी बाते नहीं कर रहा होता.